जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण भोपाल के निर्देशानुसार रबी उपार्जन वर्ष 2...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण भोपाल के निर्देशानुसार रबी उपार्जन वर्ष 2020– 21 में गेहूं उपार्जन के लिये 1 फरवरी से 28 फरवरी 2020 तक प्रात: 10 बजे से 6 बजे तक गेहूं उपार्जन हेतु कृषको के नवीन पंजीयन किया जाना है एवं पूर्व में किसानों द्वारा कराया गया पंजीयन इस वर्ष मान्य नहीं होगा। किसानों को नये पंजीयन करवाना अनिवार्य है। रबी उपार्जन वर्ष 2020 – 21 में नवीन पंजीयन हेतु किसान को समग्र परिवार आईडी, आधार नम्बर, बैंक खाता नम्बर, बैंक आईएफएससी कोड, मोबाईल नम्बर, विक्रय तिथियों के तीन विकल्प रहेगें। किसान अपना पंजीयन एमपी किसान एप, ई-उपार्जन मोबाईल एल, पब्लिक डोमेन में ई-उजार्पन पोर्टल पर एवं विगत वर्ष में रबी उपार्जन करने वाली पात्र संस्थााओं के मुख्यालय पर अपना पंजीयन निर्धारित समयावधि में करायें।
उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण भोपाल के निर्देशानुसार रबी उपार्जन वर्ष 2020– 21 में गेहूं उपार्जन के लिये 1 फरवरी से 28 फरवरी 2020 तक प्रात: 10 बजे से 6 बजे तक गेहूं उपार्जन हेतु कृषको के नवीन पंजीयन किया जाना है एवं पूर्व में किसानों द्वारा कराया गया पंजीयन इस वर्ष मान्य नहीं होगा। किसानों को नये पंजीयन करवाना अनिवार्य है। रबी उपार्जन वर्ष 2020 – 21 में नवीन पंजीयन हेतु किसान को समग्र परिवार आईडी, आधार नम्बर, बैंक खाता नम्बर, बैंक आईएफएससी कोड, मोबाईल नम्बर, विक्रय तिथियों के तीन विकल्प रहेगें। किसान अपना पंजीयन एमपी किसान एप, ई-उपार्जन मोबाईल एल, पब्लिक डोमेन में ई-उजार्पन पोर्टल पर एवं विगत वर्ष में रबी उपार्जन करने वाली पात्र संस्थााओं के मुख्यालय पर अपना पंजीयन निर्धारित समयावधि में करायें।

COMMENTS