जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... दिनांक 24/5/20 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री नवनीत भसीन ,अति...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
दिनांक 24/5/20 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री नवनीत भसीन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर मध्य श्री पंकज पांडेय व नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा ग्वालियर श्री रवि भदौरिया के निर्देशन व पुलिस थाना हजीरा ग्वालियर टी आई आलोक परिहार के नेतृत्व में आरोपी राजू लोधी पुत्र दिलीप उम्र 36 वर्ष निवासी बाराकला थाना देहात जिला देहात भिंड को गिरफ्तार किया । फरियदिया निवासी राजीव आवास कॉलोनी मल्ला गढा ग्वालियर ने एक लिखित आवेदन पत्र दिया कि मैं अपनी ननद की ससुराल बारा कला भिंड गई थी वहां ननद के जेठ दिलीप का लड़का राजू लोधी ने नहाते समय चोरी-छिपे मोबाइल फोन से फोटो खींच लिए व ग्वालियर में किराए के मकान में दुष्कर्म किया व फेसबुक व्हाट्सएप पर फोटो वायरल किए व जान से मारने की धमकी दी । फरियादिया की रिपोर्ट पर राजू लोधी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 157 / 20 धारा 376, 506 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी राजू लोधी को मरघट रोड से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जिसे जेल भेजा गया ।आरोपी राजू लोधी भी शादीशुदा है।
पुलिस थाना हजीरा की टीम - एस आई अनीता भिलाले व आरक्षक गिरजा शंकर मुदगल की मुख्य भूमिका रही ।
दिनांक 24/5/20 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री नवनीत भसीन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर मध्य श्री पंकज पांडेय व नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा ग्वालियर श्री रवि भदौरिया के निर्देशन व पुलिस थाना हजीरा ग्वालियर टी आई आलोक परिहार के नेतृत्व में आरोपी राजू लोधी पुत्र दिलीप उम्र 36 वर्ष निवासी बाराकला थाना देहात जिला देहात भिंड को गिरफ्तार किया । फरियदिया निवासी राजीव आवास कॉलोनी मल्ला गढा ग्वालियर ने एक लिखित आवेदन पत्र दिया कि मैं अपनी ननद की ससुराल बारा कला भिंड गई थी वहां ननद के जेठ दिलीप का लड़का राजू लोधी ने नहाते समय चोरी-छिपे मोबाइल फोन से फोटो खींच लिए व ग्वालियर में किराए के मकान में दुष्कर्म किया व फेसबुक व्हाट्सएप पर फोटो वायरल किए व जान से मारने की धमकी दी । फरियादिया की रिपोर्ट पर राजू लोधी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 157 / 20 धारा 376, 506 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी राजू लोधी को मरघट रोड से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जिसे जेल भेजा गया ।आरोपी राजू लोधी भी शादीशुदा है।
पुलिस थाना हजीरा की टीम - एस आई अनीता भिलाले व आरक्षक गिरजा शंकर मुदगल की मुख्य भूमिका रही ।

COMMENTS