जिद्दी रिपोर्टर अपडेट... पिछोर-प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप आज ग्राम पंचायत चिन्नौदी में ,,आपकी सरकार आपके द्वार,, अंतर्गत जनपद स्तर...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...
पिछोर-प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप आज ग्राम पंचायत चिन्नौदी में ,,आपकी सरकार आपके द्वार,, अंतर्गत जनपद स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया शिविर में मुख्यातिथि लोकपाल सिंह लोधी अध्यक्ष जनपद पंचायत एबं अध्यक्षता श्रीमती रमिया कोली सरपंच ग्राम पंचायत द्वारा की गई। शिविर के माध्यम से हितग्राहियो को लाभान्वित किया गया जिनमे श्रीमती सुखवती वेवा अशोक लोधी धौर्रा एवं श्रीमती रवूदी वेवा बारेलाल विश्वकर्मा धौर्रा को राष्ट्रीय परिवार सहायता के तहत राशि बीस-बीस हजार रुपए के आदेश एवं पैंशन स्वीकृत करा कर स्वीकृति आदेश लोकपाल सिंह लोधी जनपद अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी गगन वाजपेयी के द्वारा दिये गए। इस मोके पर लोकपाल सिंह ने कहा यहाँ शिविर बहुत आबश्यक था क्योंकि यह क्षेत्र मुख्यालय से दूर है एबं क्षेत्र में बहुत समस्याए है।हमे भरोसा है इस शिविर का लाभ निश्चित रूप से मिलेंगा।स्वास्थ्य बिभाग -डॉक्टर संजीव सांडे द्रारा ग्रामीणों का परीक्षण कर दबाइयो का बितरण किया गया। अवसर पर नायब तहसीलदार राजेन्द्र सिंह,पी एच ई ए ई अशोक चतुर्वेदी,बी आर सी सी बालकृष्ण ओझा ,पशुचिकित्सा अधिकारी हेमन्त ओझा,सचिव अजब सिंह लोधी के अलावा खण्ड स्तर के अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे,सभी बिभाग प्रमुखों द्वारा मंच के माध्यम से बिभाग द्वारा चलाई जारही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।मंच संचालन एबं आभार सुरेन्द्र शर्मा सचिव द्वारा किया, कुल 41 आवेदन प्राप्त हुए 04 आबेदन का मोके पर निराकरण किया गया।शेष आबेदन निराकरण हेतु सम्बन्धित विभागों को सोंपे गए,जिनका समय सीमा में निराकरण किया जावेगा।
पिछोर-प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप आज ग्राम पंचायत चिन्नौदी में ,,आपकी सरकार आपके द्वार,, अंतर्गत जनपद स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया शिविर में मुख्यातिथि लोकपाल सिंह लोधी अध्यक्ष जनपद पंचायत एबं अध्यक्षता श्रीमती रमिया कोली सरपंच ग्राम पंचायत द्वारा की गई। शिविर के माध्यम से हितग्राहियो को लाभान्वित किया गया जिनमे श्रीमती सुखवती वेवा अशोक लोधी धौर्रा एवं श्रीमती रवूदी वेवा बारेलाल विश्वकर्मा धौर्रा को राष्ट्रीय परिवार सहायता के तहत राशि बीस-बीस हजार रुपए के आदेश एवं पैंशन स्वीकृत करा कर स्वीकृति आदेश लोकपाल सिंह लोधी जनपद अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी गगन वाजपेयी के द्वारा दिये गए। इस मोके पर लोकपाल सिंह ने कहा यहाँ शिविर बहुत आबश्यक था क्योंकि यह क्षेत्र मुख्यालय से दूर है एबं क्षेत्र में बहुत समस्याए है।हमे भरोसा है इस शिविर का लाभ निश्चित रूप से मिलेंगा।स्वास्थ्य बिभाग -डॉक्टर संजीव सांडे द्रारा ग्रामीणों का परीक्षण कर दबाइयो का बितरण किया गया। अवसर पर नायब तहसीलदार राजेन्द्र सिंह,पी एच ई ए ई अशोक चतुर्वेदी,बी आर सी सी बालकृष्ण ओझा ,पशुचिकित्सा अधिकारी हेमन्त ओझा,सचिव अजब सिंह लोधी के अलावा खण्ड स्तर के अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे,सभी बिभाग प्रमुखों द्वारा मंच के माध्यम से बिभाग द्वारा चलाई जारही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।मंच संचालन एबं आभार सुरेन्द्र शर्मा सचिव द्वारा किया, कुल 41 आवेदन प्राप्त हुए 04 आबेदन का मोके पर निराकरण किया गया।शेष आबेदन निराकरण हेतु सम्बन्धित विभागों को सोंपे गए,जिनका समय सीमा में निराकरण किया जावेगा।
COMMENTS