जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... सुनील शर्मा पत्रकार व रूपसिंह परिहार अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचिका परम पूज्य जया किशोरी जी को आमंत्रण भेंट करते हुए ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
![]() |
सुनील शर्मा पत्रकार व रूपसिंह परिहार अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचिका परम पूज्य जया किशोरी जी को आमंत्रण भेंट करते हुए |
पिछोर
संस्कार नगरी पिछोर का सौभाग्य है कि प्रथम बार अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचिका परम पूज्य जया किशोरी जी जिन्हे आधुनिक युग की राधा कहा जाता है कि श्रीमद् भागवत कथा पिछोर जिला शिवपुरी में संपन्न होने जा रही है। पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू के मार्गदर्शन में होने वाली इस कथा के आयोजक रूप सिंह परिहार बलदेवपुर द्वारा देवी जी को पिछोर आमंत्रण के लिए श्रीफल एवं संयोजक सुनील शर्मा पत्रकार द्वारा सिद्ध श्री टेकरी सरकार का चित्र गत दिवस हरियाणा के रेवाड़ी में भेंट किया गया।पिछोर में देवी जी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के लिए समय 20 अप्रैल 2023 से 27 अप्रैल 2023 तक का दिया गया है जिसे लेकर पिछोर में जबरदस्त आध्यात्मिक उत्साह है कथा को भव्यतम स्वरूप प्रदान करने के लिए जल्द ही आयोजन समिति का गठन किया जाएगा जिसमें सर्व समाज की सहभागिता रखते हुए दायित्व सौपें जाएंगे।
COMMENTS