जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... शहर में नशे का कारोबार जितनी तेजी से फल-फूल रहा है, उतनी ही रफ्तार से युवा इसकी गिरफ्त में आते जा रहे हैं। अभ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
शहर में नशे का कारोबार जितनी तेजी से फल-फूल रहा है, उतनी ही रफ्तार से युवा इसकी गिरफ्त में आते जा रहे हैं। अभी तक तो युवक ही इस नशे के आदी हो रहे थे, मगर अब तो युवतियां भी इसके शिकंजे में फंसती जा रही हैं। एक ओर जहां स्मैक का चलन बढ़ा है, वहीं नशे के इंजेक्शन भी बेरोकटोक धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। शहर के कमलागंज व फतेहपुर क्षेत्र में खुले मेडिकल स्टोरों पर 11 रुपए का यह इंजेक्शन 50 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है। बताया तो यहां तक जाता है कि कई युवा नशे के इतने आदी हो गए हैं कि वे स्मैक को इंजेक्शन में मिलाकर उसे अपनी नसों में भर रहे हैं।
शहर में नशे का कारोबार जितनी तेजी से फल-फूल रहा है, उतनी ही रफ्तार से युवा इसकी गिरफ्त में आते जा रहे हैं। अभी तक तो युवक ही इस नशे के आदी हो रहे थे, मगर अब तो युवतियां भी इसके शिकंजे में फंसती जा रही हैं। एक ओर जहां स्मैक का चलन बढ़ा है, वहीं नशे के इंजेक्शन भी बेरोकटोक धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। शहर के कमलागंज व फतेहपुर क्षेत्र में खुले मेडिकल स्टोरों पर 11 रुपए का यह इंजेक्शन 50 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है। बताया तो यहां तक जाता है कि कई युवा नशे के इतने आदी हो गए हैं कि वे स्मैक को इंजेक्शन में मिलाकर उसे अपनी नसों में भर रहे हैं।
गौरतलब है कि पिछले डेढ़ वर्ष से शिवपुरी शहर में स्मैक की खपत इस कदर बढ़ी है कि गुना व राजस्थान क्षेत्र से बड़ी मात्रा में यह नशा शिवपुरी पहुंचने लगा।
COMMENTS