जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... * जल आबर्धन योजना चढ़ी भ्रस्टाचार कि भेंट -----* 🔥 *रियान बाटर टेक ने किया बंटाधार 75% तक लिया भुगतान...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
*जल आबर्धन योजना चढ़ी भ्रस्टाचार कि भेंट -----*🔥 *रियान बाटर टेक ने किया बंटाधार 75% तक लिया भुगतान लेकिन कार्य फिर भी अधर मे लटका।*
🔥 *सी एम ओ नगर पालिका पिछोर आनंद शर्मा ने रियान बाटर टेक के खिलाफ कलेक्टर और कम्पनी को लिखा पत्र।*
🔥 *22 करोड़ की योजना 16 करोड़ हुआ भुगतान काम अभी भी अपूर्ण।*
🔥 *2017 से शरू हुई परियोजना 2025 तक कर पाई महज 50% कार्य 2020 मे होनी थी योजना पूर्ण।*
*(संजीव पुरोहित,संपादक)*
शिवपुरी। सम्पूर्ण देश से लेकर प्रदेश मे इस समय भाजपा की सरकार सत्ता मे काबिज है और भाजपा सरकार द्वारा आम जनता की सुबिधा को दृष्टिगत रखते हुए महत्वपूर्ण योजनाये धरातल पर युद्ध स्तर पर संचालित की जा रही है इसी क्रम मे आम जनता को जल संकट से उबारने के लिए माननीय देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जल आबर्धन् योजना संचालित की जा रही है जिससे की हर व्यक्ति को घर घर पानी पहुंचाने का कार्य किया जायेगा लेकिन मोदी जी की मंशा पर पानी फेरने के लिए धरातल पर यह योजना जिम्मेदार बिभागीय अधिकारियों की कमीशनखोरी और हिस्सेदारी की बजह से भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ रही है ऐसा ही एक मामला शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील मे सुनने मे आ रहा है जिसमे जल आबर्धन योजना का कार्य 04-8-2017 को सम्पूर्ण पिछोर नगर मे जल प्रदाय परियोजना का कार्य रियान बाटर टेक कम्पनी को निर्माण एजेंसी के रूप मे प्रदाय किया गया था यह सम्पूर्ण कार्य 2020 मे समाप्त करने का प्राब्धान शासन से निहित किया गया था लेकिन रियान बाटर टेक कम्पनी ने अपनी हटधर्मिता और हिटलरशाही से शासन के नियमों को धता बताते हुए 2025 तक भी पूर्ण नही कर पाया अभी बर्तमान मे 50% तक हो पाया काम् अब ऐसे मे कैसे पहुंचेगा हर घर तक पानी क्या होगी कम्पनी ब्लैकलिस्टेड आखिर इस कम्पनी को संरक्षण आखिर क्यू?
💥 *तीन बर्ष मे पूर्ण होने वाली योजना को भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ाकर 8 बर्ष मे भी नहीं कर पाई कम्पनी पूर्ण आखिर क्यू?*
रियान बाटर टेक कम्पनी को सम्पूर्ण पिछोर नगर मे जल प्रदाय हेतु 2017 मे यह कार्य जल आबर्धन योजना के तहत शासन द्वारा सौपा गया था लेकिन बर्तमान मे 2025 मे भी निर्माण एजेंसी 50% तक ही कार्य पूर्ण कर पाई है और यह 50% भी कार्य काफी भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ा हुआ है इससे यह कहना गलत नही होगा की रियान बाटर टेक कम्पनी ने जल आबर्धन योजना मे आई राशी मे भारी भ्रस्टाचार किया है और इस भ्रस्टाचार मे सभी जिम्मेदार बिभागीय अधिकारी भी बराबर के हिस्सेदार है इसीलिए समय निकल जाने के बाद भी आज तक यह योजना अधर मे लटकी हुई है और नही मिल पाया हर घर को सुचारु रूप से पानी 8 बर्ष होने के बाद भी आज तक नगर को नहीं करा पाई कम्पनी पानी उपलब्ध अब ऐसे मे कैसे होगी माननीय मोदी जी की मंशा पूरी।
💥 *सी एम ओ नगर पालिका आनंद शर्मा ने कलेक्टर को रियान बाटर द्वारा नियम बिरुद्ध कार्य करने को लेकर पत्र पत्र।*
नगर पालिका सी एम ओ आनंद शर्मा ने कलेक्टर शिवपुरी को जल आबर्धन योजना मे निर्माण एजेंसी रियान बाटर टेक कम्पनी के खिलाफ पत्र लिखकर बताया की रियान बाटर टेक कम्पनी द्वारा तीन बर्ष मे कार्य पूर्ण किया जाना था लेकिन आज आठ बर्ष होने पर भी 50% ही कार्य हो पाया है और कम्पनी द्वारा नियमानुसार जो पाईप लाइन 1 मीटर गहराई मे खोदकर डाली जाना थी वह मात्र 1 फुट खोदकर ही डाली गयी है और जगह जगह पाईप लाइन उखड़ रही है नलो मे टोंटिया नही लगाई गयी है बाल्ब नही लगाए गये और मेन लाइने उखड़ी हुई डली है जिससे पानी सड़को पर फैल रहा है और गर्मियों मे परियोजना का कार्य पूर्ण न होने से जल संकट बिकराल रूप ले चुका है जिससे परेशान नगर का आमजन पानी की किल्लत से झूझ रहा है करोड़ो रुपय ख़र्च करंव के बाद भी जिसकी सी एम हेल्पलाइन सेकड़ो की तादाद मे लग रही है अगर कम्पनी द्वारा किये गये कार्य की गुणबत्ता की जांच करनी है तो जांच एजेंसियो द्वारा कभी भी रियान बाटर टेक कम्पनी द्वारा किये गये कार्यो की वीडियो ग्राफी कराई जा सकती है और जितना कार्य हो गया है उसके बारे मे नगर के बार्डो मे निबासरत लोगो से भी पूछा जा सकता है जिससे की रियान बाटर टेक कम्पनी द्वारा किये गये कार्य की गुणबत्ता की हकीकत ज्ञात हो सके।
💥 *22 करोड़ की योजना 16 करोड़ भुगतान हुआ तीन बार एकस्टेंशन मिला ब्लेक लिस्टेड हुई फिर बहाल हुई योजना का कार्य बर्तमान मे बंद।*
जैसा की बिश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ की रियान बाटर टेक कम्पनी को यह कार्य तीन बर्ष मे पूर्ण करना था लेकिन इस कम्पनी ने तीन बार एकस्टेंशन लिया एक बार ब्लेक लिस्टेड हुई फिर बहाल हुई और लग्गभग 50% कार्य पूर्ण किया जिसमे 16 करोड़ भुगतान ले लिया 22 करोड़ की कुल लागत थी परियोजना की अभी फिलहाल मे एक बर्ष से परियोजना का बंद भी बंद है आखिर क्या कारण है की कम्पनी 80% भुगतान लेकर भी आज तक बर्तमान मे नगर को पानी उपलब्ध नहीं कराने मे सफलता हासिल नहीं कर पाई ।
🔥 *सी एम ओ बोले मेरे हाथ मे कुछ नही मे सिर्फ नगर हित मे बरिष्ठ अधिकारियों को अबगत कराता हु और इसी क्रम मे मेने यह पत्र लिखकर् सूचित किया है*
*आनंद शर्मा (सी एम ओ पिछोर)*
COMMENTS