जिद्दी रिपोर्टर अपडेट... कोलारस । कोलारस नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों में जगह-जगह पैर पसार कर बैठे झोलाछाप चिकित्सक अनेक मरीजों को म...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...
कोलारस। कोलारस नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों में जगह-जगह पैर पसार कर बैठे झोलाछाप चिकित्सक अनेक मरीजों को मौत की नींद सुला चुके हैं इसके बावजूद भी जिला सीएमएचओ एवं कोलारस बीएमओ द्वारा टीम बनाकर इन पर छापामार कार्यवाही नहीं की जा रही इस समय कोलारस नगर में जगह-जगह अपनी दुकानें सजाकर झोलाछाप बिना अनुभव के चिकित्सक बैठे हुए हैं और गरीब मरीजों को बीमारी के नाम पर खुलेआम लूटने में लगे हुए हैं बारिश के मौसम में बीमारियां अधिक बढ़ जाती हैं।
जिसके चलते इनकी दुकानों पर मरीजों की भीड़ अधिक दिखाई दे रही है और यह बीमारी गारंटी के साथ ठीक करने का दावा करके अपने क्लीनिक पर मरीजों को बुला रहे हैं और उनको ठग रहे हैं। कोलारस से लेकर ग्रामीण अंचलों में जगह-जगह अपनी दुकानें सजा कर बैठे झोलाछाप चिकित्सकों को किसी का भयनहीं है क्योंकि जब भी जिले से टीम छापा मारने आती है तो यह अपनी दुकानें बंद कर भाग जाते हैं और दो-तीन दिन बाद फिर से दुकान शुरू कर देते हैं।
टीम आने की सूचना इनको पहले ही मिल जाती है जिसके चलते हर बार यह बच जाते हैं और अपनी क्लीनिक पर खुलेआम बोतलों से लेकर इंजेक्शन मरीजों को प्रतिदिन लगा रहे हैं। जबकि इनके पास ना तो रजिस्ट्रेशन है और ना ही अनुभव इसके बावजूद भी इनकी क्लीनिक धड़ल्ले से चल रही हैं। आखिर किसकी मेहरबानी के चलते यह झोलाछाप चिकित्सक अपनी दुकानदारी करने में जुटे हुए हैं यह एक सोचनीय बिंदु है शासकीय अस्पतालों में समय पर चिकित्सक नहीं मिलने से अस्पतालों से लोगों का विश्वास उठ गया है जिसके चलते इनकी क्लीनिक पर लोग इलाज कराने अधिक आते हैं।
कोलारस से लेकर ग्रामीण अंचलों में जगह जगह विराजमान यह बिना डिग्री धारी चिकित्सक
कोलारस। नगर में जगतपुर कोर्ट रोड एपोच रोड मानीपुरा राई रोड जेल रोड एबी रोड पुराना पुल सदर बाजार सहित ग्रामीण अंचल खरई डेहरवारा राई देहरदा सडक पडोरा सडक सेसई सडक भडोता लुकवासा तेंदुआ दीगोदी सहित अनेक ग्रामों में जगह-जगह झोलाछाप चिकित्सकों की भरमार दिखाई दे रही है बारिश के मौसम में सबसे अधिक दुकानें झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा खोली जाती हैं।
अनेक बार इन चिकित्सकों के गलत इलाज के चलते मरीज मौत के मुंह में जा चुका है इसके बावजूद भी इन पर कार्रवाई नहीं की जाती इसके चलते इनके हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं छापामार कार्यवाही भी कभी की जाती है तो ले देकर मामला रफा-दफा कर दिया जाता है जिसके चलते झोलाछाप चिकित्सकों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है किराए की दुकानों गुमटीयो में अपनी दुकान सजाकर आकर्षक बोर्ड लगवा कर यह अपनी दुकानों का संचालन कर रहे हैं।
यहां पर स्थित चांदसी चिकित्सकों द्वारा तो बाबासीर फोड़ा फुंसियों का इलाज गारंटी के साथ किया जाता है जिसके चलते इन बीमारियों से पीड़ित मरीज इनके झांसे में आ जाता है और लुटने को विवश दिखाई देता है। आखिर इन झोलाछाप बिना अनुभव के चिकित्सकों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही यह चिकित्सक पूरी तरह से फर्जी हैं बिना डिग्री धारी हैं कोलारस से लेकर ग्रामीण अंचलों में आठवीं पास तक चिकित्सक बन बैठे हैं और अपनी दुकानों का संचालन कर रहे हैं गरीब लोगों का इलाज कर उनको लूटने में लगे हुए हैं इसके बावजूद भी इन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है एक सोचनीय बिंदु है।
COMMENTS