जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... *भौंती- शिवपुरी जिले के भौंती थाना अंतर्गत ग्राम बमेरा की है जहाँ गांव का एक युवक नाबालिक लड़की को अपने प्रेमज...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
*भौंती- शिवपुरी जिले के भौंती थाना अंतर्गत ग्राम बमेरा की है जहाँ गांव का एक युवक नाबालिक लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाकर ले भागा तो लड़की की मां ने बदनामी के डर से अपने ही घर में फाँसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी जयकुमार पुत्र करन सिंह लोधी ने पुलिस को लिखित आबेदन देकर बताया कि शनिवार की सुबह मेरी बहन और माँ सुबह 11 बजे घर पर थी और में अपने खेत पर था इसी वीच गांव के सचिन पुत्र मुलायम लोधी मेरी बहन कीर्ति लोधी को बहला फुसलाकर भगा ले गया तभी पता चला कि सचिन का पूरा सहयोग पड़ोस में रहने बाले ब्रजेश केवट पुत्र मुलायम सिंह केवट निबासी बमेरा, क्रांति केवट पुत्री मुलायम सिंह केवट एक ओर अज्ञात व्यक्ति के सहयोग से मेरी नावालिक वहिन को पिछोर की तरफ भगा ले गया ।
तभी इस बात की जानकारी मुझे लगी तो माँ को घर में अकेला छोड़कर खेत पर परिजनों को बुलाने गया और जब हम ने बापस आकर घर देखा तो मेरी मां खपरैल घर की मयार की लकड़ी पर रस्सी के फंदे से झूलती हुई मिली यह सब जानकारी पुलिस को दी जिस के बाद भौंती पुलिस ने अपराधी सचिन लोधी पुत्र मुलायम सिंह लोधी, और सहयोगी ब्रजेश केवट पुत्र मुलायम केवट , क्रांति पुत्री मुलायम केवट ओर एक अज्ञात के खिलाफ अपराध क्रमांक182/19 की धारा 363, 34 ताहि के पास्को एक्ट के तह मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।
*निडर पत्रकार रामेन्द्र तिवारी*
*भौंती- शिवपुरी जिले के भौंती थाना अंतर्गत ग्राम बमेरा की है जहाँ गांव का एक युवक नाबालिक लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाकर ले भागा तो लड़की की मां ने बदनामी के डर से अपने ही घर में फाँसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी जयकुमार पुत्र करन सिंह लोधी ने पुलिस को लिखित आबेदन देकर बताया कि शनिवार की सुबह मेरी बहन और माँ सुबह 11 बजे घर पर थी और में अपने खेत पर था इसी वीच गांव के सचिन पुत्र मुलायम लोधी मेरी बहन कीर्ति लोधी को बहला फुसलाकर भगा ले गया तभी पता चला कि सचिन का पूरा सहयोग पड़ोस में रहने बाले ब्रजेश केवट पुत्र मुलायम सिंह केवट निबासी बमेरा, क्रांति केवट पुत्री मुलायम सिंह केवट एक ओर अज्ञात व्यक्ति के सहयोग से मेरी नावालिक वहिन को पिछोर की तरफ भगा ले गया ।
तभी इस बात की जानकारी मुझे लगी तो माँ को घर में अकेला छोड़कर खेत पर परिजनों को बुलाने गया और जब हम ने बापस आकर घर देखा तो मेरी मां खपरैल घर की मयार की लकड़ी पर रस्सी के फंदे से झूलती हुई मिली यह सब जानकारी पुलिस को दी जिस के बाद भौंती पुलिस ने अपराधी सचिन लोधी पुत्र मुलायम सिंह लोधी, और सहयोगी ब्रजेश केवट पुत्र मुलायम केवट , क्रांति पुत्री मुलायम केवट ओर एक अज्ञात के खिलाफ अपराध क्रमांक182/19 की धारा 363, 34 ताहि के पास्को एक्ट के तह मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।
*निडर पत्रकार रामेन्द्र तिवारी*
COMMENTS