शिवपुरी। अभी दो दिन पहले ही एक मामंले मे कोतवाली पुलिस ने जमीन की हेरा-फेरी को लेकर एक आरोपी पर मामला दर्ज किया है। इस मामले मे सामन...
शिवपुरी। अभी दो दिन पहले ही एक मामंले मे कोतवाली पुलिस ने जमीन की हेरा-फेरी को लेकर एक आरोपी पर मामला दर्ज किया है। इस मामले मे सामने आया है कि कुशवाह समाज की महिला की जमीन को बेचने के लिए पहले उसे लालच दिया गया और बाद मे उससे कागजो पर हस्ताक्षर करवा कर उसकी लगभग- लगभग ढाई करोड़ कीमत की जमीन को बेज दिया। उसे मालूम भी नही चला और उसकी जमीन पर मकान भी बनने लगे। इस मामले मे महिला ने पूरे छ: माह तक पुलिस के चक्कर काटे लेकिन सुनवाई नही की गई। जमीन के इस मामले मे पुलिस के छोटे अधिकारी माफियाओ से मिली भगत भी करते रहे। खास बात यह है कि दैनिक अखबार के एक प्रतिनिधि ने जब पुलिस आईजी ग्वालियर को यह मामला बताया तो फिर एक पर मामला दर्ज हो गया। लेकिन उसको पकड़ा नही है..? कारण क्या है..? साथ ही इस मामले मे एक भाजपा नेता के बेटे को पुलिस ने लाखो रूपये लेकर डंके की चोर पर छोड़ दिया है ऐसी खबर आ रही है। शिवपुरी मे एक भाजपा नेता का यह बेटा पिछले लगभग 25 सालो से जमीन की हेरा-फेरी कर रहा है लेकिन इस पर आज तक पुलिस की मोहर नही लगी है..? कोतवाली पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन शिवपुरी के गुरूद्वारे के पास रहने वाले इस आरोपी को कम समय मे पुलिस नही पकड़ रही है..? ऐसा क्यू..? एक भाजपा नेता के इस बेटे की माफिआई अपने विकट की अगली खबर मे।
COMMENTS