जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... ठेकेदार की जमकर चल रही है मनमानी, सीसी सड़क बनते ही कई जगह-जगह हो गई क्षतिग्रस्त लाला परिहार आमोल...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
ठेकेदार की जमकर चल रही है मनमानी, सीसी सड़क बनते ही कई जगह-जगह हो गई क्षतिग्रस्त
लाला परिहार आमोलपठा
*आमोलपठा* /करैरा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाला ग्राम आमोलपठा कुशवाहा होटल से नरवर तिराहा तक जाने वाला सड़क मार्ग इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है जिस पर ठेकेदार की मनमानी देखी जा रही है सड़क निर्माण में घटिया कार्य किया गया है और सड़क के किनारे जो पट्टी बनाई गई है उन पट्टी की ना खुदाई की गई है बल्कि ऊपर से आरसीसी डाली गई है जिस आरसीसी की मोटाई दो 3 इंच देखी गई है और साइड बनाने के लिए ठेकेदार ने अपने मनमाने तरीके से नाप करते हुए सड़क निर्माण कार्य में जमकर घटिया सामग्री का उपयोग कर दिया है जोकि थरखेडा गांव में जगह-जगह क्षतिग्रस्त देखा जा सकता है । और सीसी सड़क पर कई जगह पुलिया निर्माण का कार्य किया गया है बो भी गुणवत्ताहीन बनाई गई है ठेकेदार द्वारा अपनी मनमानी तरीके का घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। क्रेशर गिट्टी पिलान्ट से बारीक बाली रफू सीमेन्ट गिट्टी में मिलाकर सीसी सड़क व पुलिया निर्माण में जम कर उपयोग किया गया है जोकि कुछ दिनों पहले गनेशखेडा पर पूरी तरह से बन चुकी थी बर्षा होने के कारण टूट कर बह गई थी फिर दुबारा से उसकी मरम्मत कर दी गई है इसी प्रकार से राजगढ में एक किलोमीटर की दूरी तक सीसी सड़क कई जगह तक फटी हुई देखी जा सकती है और दोनों तरफ की साइट पट्टी धसकती नजर आ रही है साइट पट्टीयो की ठीक तरीके से कुटाई नहीं की गई है सड़क की दोनों तरफ बाली पट्टी नीचे धसक रही है। ठेकेदार की मनमानी का कार्य करना सोचनीय योग है यह कार्य किसी दिन दुर्घटना का शिकार लोगों के लिए बड़ा सबक बन सकता है बही सीसी सड़क पर कई जगह अन्धे मोड़ बने है ग्रामीणों ने माग रखी है कि सड़क के बीचों बीच गांव के अन्दर डिवाइडर बनाया जाए या फिर ब्रेकर बनाया जाए जिससे हादसा होने से बच सकें सड़क की दोनों तरफ बसे राहगीरों के मकानों में बर्षा के समय में नाली निर्माण न बनाई जाने से क्योंकि सीसी सड़क की उंचाई अधिक हो जाने के कारण उनके मकानों में पानी भर रहा है। जिससे ग्रामीण परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इस सड़क पर ऐसे कई गांव बसे हुए हैं जैसे कि खरवाच की मडैया, राजगढ, आमोलपठा कुडण्लपुर, थरखेडा सड़क निर्माण में यह स्थिति देखी जा रही है और ऐसे में काम किया जा रहा है जो पूर्णता सरकार के पैसे का दुरुपयोग सामने देखा जा रहा है यह कार्य ठेकेदार के लोग जल्दी जल्दी बनाने के कारण हो रहा है जिस पर कुछ ही दिनों निर्माण कार्य क्षतिग्रस्त होने के लिए समझ में आ रहा है प्रशासन की है उपयोग पैसे का ना तो लोगों के हित में देखा जा रहा है और ना ही वहां रहने वाले लोग जिन के दरवाजे पर नाली निर्माण ना कराने के साथ साथ सड़क निर्माण कार्य एवं पट्टी निर्माण कार्य गलत तरीके से किया जा रहा है।
ठेकेदार की जमकर चल रही है मनमानी, सीसी सड़क बनते ही कई जगह-जगह हो गई क्षतिग्रस्त
लाला परिहार आमोलपठा
*आमोलपठा* /करैरा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाला ग्राम आमोलपठा कुशवाहा होटल से नरवर तिराहा तक जाने वाला सड़क मार्ग इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है जिस पर ठेकेदार की मनमानी देखी जा रही है सड़क निर्माण में घटिया कार्य किया गया है और सड़क के किनारे जो पट्टी बनाई गई है उन पट्टी की ना खुदाई की गई है बल्कि ऊपर से आरसीसी डाली गई है जिस आरसीसी की मोटाई दो 3 इंच देखी गई है और साइड बनाने के लिए ठेकेदार ने अपने मनमाने तरीके से नाप करते हुए सड़क निर्माण कार्य में जमकर घटिया सामग्री का उपयोग कर दिया है जोकि थरखेडा गांव में जगह-जगह क्षतिग्रस्त देखा जा सकता है । और सीसी सड़क पर कई जगह पुलिया निर्माण का कार्य किया गया है बो भी गुणवत्ताहीन बनाई गई है ठेकेदार द्वारा अपनी मनमानी तरीके का घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। क्रेशर गिट्टी पिलान्ट से बारीक बाली रफू सीमेन्ट गिट्टी में मिलाकर सीसी सड़क व पुलिया निर्माण में जम कर उपयोग किया गया है जोकि कुछ दिनों पहले गनेशखेडा पर पूरी तरह से बन चुकी थी बर्षा होने के कारण टूट कर बह गई थी फिर दुबारा से उसकी मरम्मत कर दी गई है इसी प्रकार से राजगढ में एक किलोमीटर की दूरी तक सीसी सड़क कई जगह तक फटी हुई देखी जा सकती है और दोनों तरफ की साइट पट्टी धसकती नजर आ रही है साइट पट्टीयो की ठीक तरीके से कुटाई नहीं की गई है सड़क की दोनों तरफ बाली पट्टी नीचे धसक रही है। ठेकेदार की मनमानी का कार्य करना सोचनीय योग है यह कार्य किसी दिन दुर्घटना का शिकार लोगों के लिए बड़ा सबक बन सकता है बही सीसी सड़क पर कई जगह अन्धे मोड़ बने है ग्रामीणों ने माग रखी है कि सड़क के बीचों बीच गांव के अन्दर डिवाइडर बनाया जाए या फिर ब्रेकर बनाया जाए जिससे हादसा होने से बच सकें सड़क की दोनों तरफ बसे राहगीरों के मकानों में बर्षा के समय में नाली निर्माण न बनाई जाने से क्योंकि सीसी सड़क की उंचाई अधिक हो जाने के कारण उनके मकानों में पानी भर रहा है। जिससे ग्रामीण परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इस सड़क पर ऐसे कई गांव बसे हुए हैं जैसे कि खरवाच की मडैया, राजगढ, आमोलपठा कुडण्लपुर, थरखेडा सड़क निर्माण में यह स्थिति देखी जा रही है और ऐसे में काम किया जा रहा है जो पूर्णता सरकार के पैसे का दुरुपयोग सामने देखा जा रहा है यह कार्य ठेकेदार के लोग जल्दी जल्दी बनाने के कारण हो रहा है जिस पर कुछ ही दिनों निर्माण कार्य क्षतिग्रस्त होने के लिए समझ में आ रहा है प्रशासन की है उपयोग पैसे का ना तो लोगों के हित में देखा जा रहा है और ना ही वहां रहने वाले लोग जिन के दरवाजे पर नाली निर्माण ना कराने के साथ साथ सड़क निर्माण कार्य एवं पट्टी निर्माण कार्य गलत तरीके से किया जा रहा है।
COMMENTS