जिद्दी रिपोर्टर अपडेट मध्यप्रदेश: शिवपुरी जिले के पिछोर - दिनांक 14/08/19 के फरियादी हरिभान यादव एवं गीता यादव, भारती यादव निवासी धर...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट
मध्यप्रदेश: शिवपुरी जिले के पिछोर - दिनांक 14/08/19 के फरियादी हरिभान यादव एवं गीता यादव, भारती यादव निवासी धर्मपुरा थाना थाना मायापुर से मीरा बाई कॉलेज करार खेड़ा के पीछे से अज्ञात बदमाश एक मोटरसाइकिल व सोने के जेवरात लूटकर ले गए थे । जिस पर से थाना पिछोर पर अपराध क्रमांक 347 /19 धारा 394 भा द वि 11 , 13 एमपीडी पीके एक्ट कायम किया गया था।
लूट के माल एवं मुलजिम की पतारसी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी महोदय रत्नेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अजय भार्गव के निर्देशन में पिछोर पुलिस द्वारा दिनांक 04,09,19 को चौकी हिम्मतपुर के पास से आरोपी विनोद पुत्र रामस्वरूप अहिरवार निवासी होमगार्ड कॉलोनी स्टेशन रोड दतिया एवं दीनदयाल पुत्र नाथूराम जाटव निवासी रेलवे स्टेशन पोल फैक्ट्री के पास दतिया को गिरफ्तार किया ।एवं लूटा गया माल दो मंगलसूत्र दो पुतरी, एक टीवीएस मोटरसाइकिल कुल कीमत करीबन एक लाख रुपए जप्त किया गया ।
आरोपी गणों को आज दिनांक 05,09,19 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय भार्गव, थाना प्रभारी दिनारा उमेश उपाध्याय ,चौकी प्रभारी हिम्मतपुर उपनिरीक्षक संजीव पवार ,उपनिरीक्षक नितेश जैन, प्रधान आरक्षक 376 हरदयाल जोशी ,आरक्षक मनजीत, आरक्षक हेम सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।
मध्यप्रदेश: शिवपुरी जिले के पिछोर - दिनांक 14/08/19 के फरियादी हरिभान यादव एवं गीता यादव, भारती यादव निवासी धर्मपुरा थाना थाना मायापुर से मीरा बाई कॉलेज करार खेड़ा के पीछे से अज्ञात बदमाश एक मोटरसाइकिल व सोने के जेवरात लूटकर ले गए थे । जिस पर से थाना पिछोर पर अपराध क्रमांक 347 /19 धारा 394 भा द वि 11 , 13 एमपीडी पीके एक्ट कायम किया गया था।
लूट के माल एवं मुलजिम की पतारसी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी महोदय रत्नेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अजय भार्गव के निर्देशन में पिछोर पुलिस द्वारा दिनांक 04,09,19 को चौकी हिम्मतपुर के पास से आरोपी विनोद पुत्र रामस्वरूप अहिरवार निवासी होमगार्ड कॉलोनी स्टेशन रोड दतिया एवं दीनदयाल पुत्र नाथूराम जाटव निवासी रेलवे स्टेशन पोल फैक्ट्री के पास दतिया को गिरफ्तार किया ।एवं लूटा गया माल दो मंगलसूत्र दो पुतरी, एक टीवीएस मोटरसाइकिल कुल कीमत करीबन एक लाख रुपए जप्त किया गया ।
आरोपी गणों को आज दिनांक 05,09,19 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय भार्गव, थाना प्रभारी दिनारा उमेश उपाध्याय ,चौकी प्रभारी हिम्मतपुर उपनिरीक्षक संजीव पवार ,उपनिरीक्षक नितेश जैन, प्रधान आरक्षक 376 हरदयाल जोशी ,आरक्षक मनजीत, आरक्षक हेम सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।
COMMENTS