जिद्दी रिपोर्टर अपडेट नवागत थाना प्रभारी की दूसरी बडी कार्यवाही, पहले ३० किलो गांजा पकडकर नशे के कारोबारी मे हडकंप ,फिर सात डांफर प...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट
नवागत थाना प्रभारी की दूसरी बडी कार्यवाही, पहले ३० किलो गांजा पकडकर नशे के कारोबारी मे हडकंप ,फिर सात डांफर पकडकर रेत मफियाओ मे हडकंप
लाला परिहार आमोलपठा
*आमोलपठा:-* जिले के नवगत चार्चित अमोला थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत ने थाना संभाले ही पहले ही 30 किलो गांजे के साथ अरोपी पकडकर बडी कार्यवाही कर नशे के कारोबारी मे हडकंप मचा दिया था और अब मुखबरी की सूचना पर राजावत टीम ने अलग अलग रेत ठिकानो पर पुहच कर अवैध रुप से रेत से भरे डंफरो को पकड कर थाना परिसर मे रखकर रेत मफियाओ मे हडकंप मचा दिया ! रेत मे सबसे चर्चित थाना अमोला मे कुछ दिनो से अमोला पुलिस को सूचना मिल रही थी की बडे पैमाने पर क्षेत्र मे दिन और रात मे अवैध उत्खनन का करोबार फल फूल रहा है ! सफेद पोशाकधारियो के तीखे तेवरो से रात के घनघोर अंधेरे मे रेत मफिया प्रमुख अड्डा बनाए हुए है! वही थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत ने चुनिंदा अरक्षको की टीम गठित कर पुलिस अधीक्षक व एस डीओपी के मार्गदर्शक मे अलग अलग स्थानो पर पुहचकर दबिश दी तो अवैध उत्खनन करते सात डांफरो को पकडकर सफलता हासिल की ! वही सूत्रो की माने तो सात डांफरो पर कार्यवाही होना , सफेद पोशाक के प्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी को मंहगा पडना बतया है! वही थाना प्रभारी ने बिना किसी भय से सातो डांफरो पर कार्यवाही करते हुए रेत मफियाओ मे हडकंप मचा दिया है ! सूत्रो की माने तो वही मफिया विभिन्न प्रकार से आपने वहान चलाने के लिए जुगाड मे लगे हुए है लेकिन किसी को भी अनुमति नही मिल पा रही हो और लगातार अवैध उत्खनन पर कार्यवाहीयां हो रही है! वही थाना प्रभारी दृरा क्षेत्र की जनता को आग्रह किया गया है की आपके असपास क्षेत्र किसी प्रकार की कोई आपराधिक , अवैध कार्य की गतिविधि हो रही तो तुरंत हमे सूचना दे! जिससे क्षेत्र मे पर्याप्त शातिं व्यवस्था कायम रहे इसके लिए निरंतर प्रयास होगे!
*इनका कहना*
*रिपुदमन सिंह राजावत*
*अमोला प्रभारी*
कुछ दिनो से क्षेत्र मे उत्खनन की सूचना मिल रही थी और अलग अलग स्थानो से रात्रि और दिन मे अवैध रेत से भरे डांफरो को पकडा है ! क्षेत्र मे अवैध उत्खनन और नशे पर अंकुश लगाने के लिए मे कडे प्रसाय कर रहा हु और क्षेत्र मे नशे और रेत को लेकर बिना किसी भय के कार्यवाही करता रहुगा!
नवागत थाना प्रभारी की दूसरी बडी कार्यवाही, पहले ३० किलो गांजा पकडकर नशे के कारोबारी मे हडकंप ,फिर सात डांफर पकडकर रेत मफियाओ मे हडकंप
लाला परिहार आमोलपठा
*आमोलपठा:-* जिले के नवगत चार्चित अमोला थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत ने थाना संभाले ही पहले ही 30 किलो गांजे के साथ अरोपी पकडकर बडी कार्यवाही कर नशे के कारोबारी मे हडकंप मचा दिया था और अब मुखबरी की सूचना पर राजावत टीम ने अलग अलग रेत ठिकानो पर पुहच कर अवैध रुप से रेत से भरे डंफरो को पकड कर थाना परिसर मे रखकर रेत मफियाओ मे हडकंप मचा दिया ! रेत मे सबसे चर्चित थाना अमोला मे कुछ दिनो से अमोला पुलिस को सूचना मिल रही थी की बडे पैमाने पर क्षेत्र मे दिन और रात मे अवैध उत्खनन का करोबार फल फूल रहा है ! सफेद पोशाकधारियो के तीखे तेवरो से रात के घनघोर अंधेरे मे रेत मफिया प्रमुख अड्डा बनाए हुए है! वही थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत ने चुनिंदा अरक्षको की टीम गठित कर पुलिस अधीक्षक व एस डीओपी के मार्गदर्शक मे अलग अलग स्थानो पर पुहचकर दबिश दी तो अवैध उत्खनन करते सात डांफरो को पकडकर सफलता हासिल की ! वही सूत्रो की माने तो सात डांफरो पर कार्यवाही होना , सफेद पोशाक के प्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी को मंहगा पडना बतया है! वही थाना प्रभारी ने बिना किसी भय से सातो डांफरो पर कार्यवाही करते हुए रेत मफियाओ मे हडकंप मचा दिया है ! सूत्रो की माने तो वही मफिया विभिन्न प्रकार से आपने वहान चलाने के लिए जुगाड मे लगे हुए है लेकिन किसी को भी अनुमति नही मिल पा रही हो और लगातार अवैध उत्खनन पर कार्यवाहीयां हो रही है! वही थाना प्रभारी दृरा क्षेत्र की जनता को आग्रह किया गया है की आपके असपास क्षेत्र किसी प्रकार की कोई आपराधिक , अवैध कार्य की गतिविधि हो रही तो तुरंत हमे सूचना दे! जिससे क्षेत्र मे पर्याप्त शातिं व्यवस्था कायम रहे इसके लिए निरंतर प्रयास होगे!
*इनका कहना*
*रिपुदमन सिंह राजावत*
*अमोला प्रभारी*
कुछ दिनो से क्षेत्र मे उत्खनन की सूचना मिल रही थी और अलग अलग स्थानो से रात्रि और दिन मे अवैध रेत से भरे डांफरो को पकडा है ! क्षेत्र मे अवैध उत्खनन और नशे पर अंकुश लगाने के लिए मे कडे प्रसाय कर रहा हु और क्षेत्र मे नशे और रेत को लेकर बिना किसी भय के कार्यवाही करता रहुगा!
COMMENTS