जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... *आमोलपठा में कीचड़ दे रही ग्रामीणों को न्योता आ ओ बदल दू आपकी तकदीर* *लाला परिहार आमोलपठा* करैरा अन...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
*आमोलपठा में कीचड़ दे रही ग्रामीणों को न्योता आ ओ बदल दू आपकी तकदीर*
*लाला परिहार आमोलपठा*
करैरा अनुविभाग के अन्तर्गत आने बाली ग्राम पंचायत आमोलपठा में आम रास्ते से ग्रामीणों को कीचड़ से गुजरना पड रहा है कीचड़ 100 मीटर की दूरी तक इतनी सनी हुई है कि आने जाने वाले ग्रामीणों को निकलने में भारी परेशानी का सामान करना पड रहा है।
बही रास्ते से कन्या छात्रावास की लडकियों को भी गुजरना पड़ता है कई दफे तो कन्या छात्रावास की लडकी सनी हुई कीचड़ में फिसल कर गिर पडीं और घुटनों में चोटिल हो कर एवं पैरो में मोच आने के कारण स्कूल में पडने को मजबूर हो गई।
गांव से बसस्टैंड आने जाने में दो आम रास्ता है जो पूरी तरह से कीचड़ सनी हुई है दोनों रास्तों से ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है लेकिन दोनों रास्ते में कीचड़ मची रहती है जिससे ग्रामीण व स्कूल के बच्चे-बच्चीयो को निकलने में भारी परेशानी आ रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि आमोलपठा पंचायत के सरपंच व सचिव को कई बार दोनों आम रास्ते की शिकायत कर चुके लेकिन उन्होंने न रास्ते की मरम्मत कर बाई और न सीसी डाली अब बताये हम कैसे निकलेगे
*इनका क्या कहना है*
में अपने खेत पर जा रहा था अभी में उसी कीचड़ बाली रास्ता से गुजरा तो अचानक मेरी बाइक फिसल गई और मैं उसी कीचड़ में गिर गया जिससे मेरे कपडे खराब हो गए और मेरी बाइक में छोटी सी टूट फूट हो गई
*मानसिंह परमार ग्रामीण आमोलपठा*
आमोलपठा पंचायत भवन के सामने से लेकर मेरे दरवाजे तक भारी मात्रा में कीचड़ मची रहती है और इधर हरगोबिन्द्र लोधी की तिगेलिया के सामने कीचड़ मची हुई है जिससे निकलने में भारी परेशानी हो रही है
*फेरन सिंह कुशवाहा ग्रामीण आमोलपठा*
ऐ बात सही है कि पंचायत भवन के सामने कीचड़ बहुत मच गई है जिससे ग्रामीण निकलने में परेशान हो रहे हैं मेरे द्वारा दोनों रास्तों की सफाई करबा कर बहा पर अच्छी मुरम डलवादी जायेगी जिससे कीचड़ नही मचेगी
*रबिन्द्र सिंह राजपूत सचिव आमोलपठा*
*आमोलपठा में कीचड़ दे रही ग्रामीणों को न्योता आ ओ बदल दू आपकी तकदीर*
*लाला परिहार आमोलपठा*
करैरा अनुविभाग के अन्तर्गत आने बाली ग्राम पंचायत आमोलपठा में आम रास्ते से ग्रामीणों को कीचड़ से गुजरना पड रहा है कीचड़ 100 मीटर की दूरी तक इतनी सनी हुई है कि आने जाने वाले ग्रामीणों को निकलने में भारी परेशानी का सामान करना पड रहा है।
बही रास्ते से कन्या छात्रावास की लडकियों को भी गुजरना पड़ता है कई दफे तो कन्या छात्रावास की लडकी सनी हुई कीचड़ में फिसल कर गिर पडीं और घुटनों में चोटिल हो कर एवं पैरो में मोच आने के कारण स्कूल में पडने को मजबूर हो गई।
गांव से बसस्टैंड आने जाने में दो आम रास्ता है जो पूरी तरह से कीचड़ सनी हुई है दोनों रास्तों से ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है लेकिन दोनों रास्ते में कीचड़ मची रहती है जिससे ग्रामीण व स्कूल के बच्चे-बच्चीयो को निकलने में भारी परेशानी आ रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि आमोलपठा पंचायत के सरपंच व सचिव को कई बार दोनों आम रास्ते की शिकायत कर चुके लेकिन उन्होंने न रास्ते की मरम्मत कर बाई और न सीसी डाली अब बताये हम कैसे निकलेगे
*इनका क्या कहना है*
में अपने खेत पर जा रहा था अभी में उसी कीचड़ बाली रास्ता से गुजरा तो अचानक मेरी बाइक फिसल गई और मैं उसी कीचड़ में गिर गया जिससे मेरे कपडे खराब हो गए और मेरी बाइक में छोटी सी टूट फूट हो गई
*मानसिंह परमार ग्रामीण आमोलपठा*
आमोलपठा पंचायत भवन के सामने से लेकर मेरे दरवाजे तक भारी मात्रा में कीचड़ मची रहती है और इधर हरगोबिन्द्र लोधी की तिगेलिया के सामने कीचड़ मची हुई है जिससे निकलने में भारी परेशानी हो रही है
*फेरन सिंह कुशवाहा ग्रामीण आमोलपठा*
ऐ बात सही है कि पंचायत भवन के सामने कीचड़ बहुत मच गई है जिससे ग्रामीण निकलने में परेशान हो रहे हैं मेरे द्वारा दोनों रास्तों की सफाई करबा कर बहा पर अच्छी मुरम डलवादी जायेगी जिससे कीचड़ नही मचेगी
*रबिन्द्र सिंह राजपूत सचिव आमोलपठा*
COMMENTS