पिछोर । पिछोर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को 633 लीटर अवैध शराब, एक बोलेरो पिकअप वाहन और एक पल्सर मोटरसाइ...
पिछोर । पिछोर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को 633 लीटर अवैध शराब, एक बोलेरो पिकअप वाहन और एक पल्सर मोटरसाइकिल सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी फरार हो गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले तथा एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई के नेतृत्व में की गई।
मिली थी पुख्ता सूचना
दिनांक 15 मई 2025 को पिछोर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दिनारा से पिछोर की ओर एक बोलेरो पिकअप वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब लाई जा रही है। वाहन के आगे एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति निगरानी करते हुए चल रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम रवाना की गई। कमलेश्वर मंदिर के पास दिनारा रोड पर एक काली पल्सर (MP33ZH3666) मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। पुलिस को देखकर चालक वाहन छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। थोड़ी देर बाद आई बोलेरो पिकअप (UP93AT5113) को सुरई मंदिर रोड की ओर भागते समय रोका गया। गाड़ी में तीन लोग सवार मिले।
तीन आरोपी गिरफ्तार
पकड़े गए व्यक्तियों में बोलेरो चालक ने अपना नाम इन्द्रपाल सिंह लोधी (40 वर्ष, निवासी बदरखा मोटा, थाना पिछोर) बताया। अन्य दो लोगों ने अपने नाम हेमन्त आदिवासी (19 वर्ष) और रामरतन आदिवासी (32 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम देवगढ़, थाना पिछोर बताए। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से बोल्ट कैन की 46 पेटी एवं देशी प्लेन शराब की 9 पेटी, कुल 633 लीटर शराब (कीमत लगभग 15,96,000 रुपये) बरामद की गई। साथ ही बोलेरो वाहन (अनुमानित कीमत 7 लाख रुपये) और पल्सर मोटरसाइकिल (अनुमानित कीमत 80 हजार रुपये) भी जब्त की गई। कुल जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 9 लाख 39 हजार 600 रुपये है।
अन्य दो आरोपी फरार
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में यह भी सामने आया कि राजीव लोधी और बबलू लोधी, निवासी बदरखा मोटा, इस अवैध कारोबार में बराबर की हिस्सेदारी रखते हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 282/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
कार्रवाई में इन पुलिसकर्मियों की रही सराहनीय भूमिका:
निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, उप निरीक्षक कमल सिंह बंजारा, आरक्षक देशराज गुर्जर, आरक्षक अरुण मेवाफरोश, आरक्षक जितेन्द्र गुर्जर, आरक्षक मांगीलाल गुर्जर, आरक्षक बचान सिंह तोमर, आरक्षक राघवेन्द्र पाल, एवं आरक्षक राजपाल मांझी।
COMMENTS