जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... मैं हमेशा से कहता आया हूँ कि पीली गैंग का आतंक बढ़ रहा है ईसने आम से खास सभी का जीना सफाई व कोविड के न...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
मैं हमेशा से कहता आया हूँ कि पीली गैंग का आतंक बढ़ रहा है ईसने आम से खास सभी का जीना सफाई व कोविड के नाम पर दूभर कर दिया । इनके गलत कामो को इनके बड़े अधिकारी पूरा सरंक्षण दे रहे है । नही तो क्या मजाल छोटे कर्मचारियों की जो इतना आतंक फैलाये ।खुद मास्क नही लगाते जनता से दुर्व्यवहार कर मास्क के चालान बना रहे है ।
इस पीली गैंग ने बच्चे बुजुर्ग महिलाओं किसी को नही छोड़ा है सभी का मान मर्दन किया है ये अमानवीय हो चुके है मेरे हर आलेख में मैंने चेताया है पर किसी भी जिम्मेदार नेता के कान पर जूं तक नही रेंगी,या जानभुझकर ये लोग मधुमक्खी के छत्ते मैं हाथ नही डालना चाहते है ऐसा भी हो सकता है नेता की मिली भगत से ही इनके हौसले इतने बुलंद हो रहे हो ।
इनके हौसले इतने बढ़ गए है कि अब उन्होंने लोकतंत्र के चौथे स्तभ पत्रकारिता पर खुलेआम हमला बोल दिया (पीली गैंग द्वारा खुलासा फस्ट अखबार के कार्यलय में की गई तोड़फोड़)
ये अक्षम्य है इनके पापो का घड़ा भर चुका है , कुंभकर्ण की नींद सोये इन्दौरी भोपाली नेताओ को इनके काले कारनामे दिखाई नही दे रहे न ही सुनाई दे रहे है सत्ता के मद में चूर नेता अपनी मस्ती में मस्त है और जनता पीली गैंग से त्रस्त है ।
हमे नही चाहिए नंबर के तमगे बहुत हो चुका तमगों के नाम पर शोषण ।
मास्क नही लगाने के चालान का अधिकार इन जाहिलो से तुरंत वापस लेना होगा ,इन्हें तमीज नही है जनता से व्यवहार करने की , पुलिस भी इतना दुर्व्यवहार नही करती जितना ये कर रहे है ।
इनके शीर्ष अधिकारी का इन पर कोई नियंत्रण नही रहा है उनको भी विदा कर किसी मानवीय सोच वाले अधिकारी को वहाँ बिठाना होगा ।
ये नही किया तो सुन लो सत्ताधारियों निकाय चुनाव मे आपका भट्टा बैठना तय है.जनता की नब्ज टटोलो तुम्हारे खिलाफ जन आक्रोश बढ़ रहा है और जनता तुम्हें घर बिठा दे तो कोई बड़ी बात न होगी सीधे सरल इंदौर पर पीली गैंग का इतना अत्याचार तो ब्रिटिश शासन में भी नही हुआ होगा । इंदौर में तो इनकी हरकतों से ये लगने लगा है कि हम स्वतंत्र भारत मे जी रहे है या गुलाम भारत मे ।
बेलगाम व निरंकुश हो चुके इस निकाय को समय रहते नही सुधारा तो जन आंदोलन होना तय है ।
इन्होंने मीडिया पर हमला कर ये बता दिया है कि हम जो चाहेंगे करेंगे कोई हमे रोक नही सकता जो रोकने की कोशिश करेगा उसे कूट पिट कर ठीक कर देंगे ।
मैं मीडिया पर किये हमले की घोर निंदा करता हूँ । आपका यही आचरण रहा तो बहुत जल्द ये जन आंदोलन बन जायेगा वैसे भी विपक्ष भोली भाली जनता को बर्गलाने ओर अपना उल्लू सीधा करने की ताक मैं ही बैठा हैं, अगर शिवराज जी या वरिष्ठ मंत्रियों ने ध्यान नही दिया तो वो दिन दूर नही जब वापस बल्लेबाजी(आकाश विजयवर्गीय स्टाइल) शुरू हो जाय, शासन प्रशासन को ये बता देना चाहता हु की कही ऐसा न को जनता कानून अपने हाथ मे ले ले, ओर आप लोगो को मुह छिपाना भी भारी पड़ जाए
इंदौरवासियो से पुनः निवेदन,,,🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
कोविड प्रोटोकाल का पालन करे , इस दुष्ट दुर्दांत पीली गैंग को स्वयं से दूर रखें,ओर अधिक आवश्यकता पड़ने पर वीडियो जरूर बनाये, ।
जय हिंद जय भारत
*स्वर्णिम मध्यप्रदेश न्यूज़*
*स्वपनिश जैन, प्रधानसंपादक,
इन्दौर*
प्रदेशसंगठन महामंत्री
विश्व हिन्दु महासंघ
8989188088
*9977000008*
COMMENTS