जिद्दी रिपोर्टर अपडेट... *जीजा सारे ने मिलकर बनाया मोटर चोरी करने का मसौदा, और मोटर चोरी लेकर भागे दोनों ही जीजा सारे* *लाला परिह...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...
*जीजा सारे ने मिलकर बनाया मोटर चोरी करने का मसौदा, और मोटर चोरी लेकर भागे दोनों ही जीजा सारे*
*लाला परिहार आमोलपठा*
*आमोलपठा/* पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में चोरी लूट एवं गंभीर अपराधो पर चलाए जा रहे ।अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र कंवर एवं करैरा एसडीओपी आत्माराम शर्मा के मार्ग दर्शन में अमोला थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत के निर्देशन में
करैरा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाली अमोला थाना की आमोलपठा पुलिस ने आज 24 घन्टे में दो मोटर चोर मुखबिर की सूचना पर कुडण्लपुर तिराहा पर आमोलपठा पुलिस ने पकड़े चोर कल रात के अंधेरे में मौका का फायदा उठाकर मोहन लाल झा के खेत के कुआ पर रखी पानी देने बाली मोटर जिसको रात के समय में दो सक्रिय चोर चोरी करके ले गए थे आमोलपठा पुलिस को मुखबिर की सूचना लगते ही कुडण्लपुर तिराहा पर पुलिस अपने दल बल के साथ खड़े हुए थी जैसे ही चोर नरवर की ओर से निकले तो पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ लिए। दोनों आरोपीयों को आमोल पठा चौकी पर लाया गया । जब उन चोरों से पूछताछ की गई तो चोरों ने बताया की मोटर हमारे घर कोढर गांव में रखी है जब पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो मोटर को ग्राम कोढर से बरामद की गई जिसमें दोनों आरोपियों के नाम छल्लू बघेल निवासी आमोलपठा उम्र 22 साल दूसरे का नाम ब्रजेश बघेल निवासी को कोढर उम्र 26 साल इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी जूली तोमर ए एस आई हरिशंकर शर्मा, प्रधान आरक्षक दिनेश सिंह यादव ,पुलिस आरक्षक पवन राठौर, पुलिस आरक्षक जसपाल संन्धू ,होमगार्ड सैनिक रामबाबू यादव इन सभी की सराहनीय भूमिका रही।
*जीजा सारे ने मिलकर बनाया मोटर चोरी करने का मसौदा, और मोटर चोरी लेकर भागे दोनों ही जीजा सारे*
*लाला परिहार आमोलपठा*
*आमोलपठा/* पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में चोरी लूट एवं गंभीर अपराधो पर चलाए जा रहे ।अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र कंवर एवं करैरा एसडीओपी आत्माराम शर्मा के मार्ग दर्शन में अमोला थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत के निर्देशन में
करैरा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाली अमोला थाना की आमोलपठा पुलिस ने आज 24 घन्टे में दो मोटर चोर मुखबिर की सूचना पर कुडण्लपुर तिराहा पर आमोलपठा पुलिस ने पकड़े चोर कल रात के अंधेरे में मौका का फायदा उठाकर मोहन लाल झा के खेत के कुआ पर रखी पानी देने बाली मोटर जिसको रात के समय में दो सक्रिय चोर चोरी करके ले गए थे आमोलपठा पुलिस को मुखबिर की सूचना लगते ही कुडण्लपुर तिराहा पर पुलिस अपने दल बल के साथ खड़े हुए थी जैसे ही चोर नरवर की ओर से निकले तो पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ लिए। दोनों आरोपीयों को आमोल पठा चौकी पर लाया गया । जब उन चोरों से पूछताछ की गई तो चोरों ने बताया की मोटर हमारे घर कोढर गांव में रखी है जब पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो मोटर को ग्राम कोढर से बरामद की गई जिसमें दोनों आरोपियों के नाम छल्लू बघेल निवासी आमोलपठा उम्र 22 साल दूसरे का नाम ब्रजेश बघेल निवासी को कोढर उम्र 26 साल इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी जूली तोमर ए एस आई हरिशंकर शर्मा, प्रधान आरक्षक दिनेश सिंह यादव ,पुलिस आरक्षक पवन राठौर, पुलिस आरक्षक जसपाल संन्धू ,होमगार्ड सैनिक रामबाबू यादव इन सभी की सराहनीय भूमिका रही।
COMMENTS