सोनिया गांधी और मप्र मुख्यमंत्री को लिखा पत्र अतुल जैन शिवपुरी /जिले के खनियाधाना जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवम वर्तम...
सोनिया गांधी और मप्र मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
अतुल जैन
शिवपुरी /जिले के खनियाधाना जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवम वर्तमान प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के महासचिव प्रहलाद सिंह यादव ने अपने निवास पर पत्रकार वार्ता आयोजित कर घोषणा की अगर श्रीमंत को प्रदेश की कमान नही सौपी तो वह अपने पद से इस्तीफा देंगे।इस आशय का एक पत्र जो राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम मुख्यमंत्री के नाम लिखा जारी किया।पूर्व सांसद एवम कॉंग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी चीफ की मांग दिनोंदिन बढ़ती जा रही है तथा इसमें हो रही देरी के खिलाफ केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश के नेताओ के प्रति कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियो में असंतोष भी बढ़ने लगा।
कॉंग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में यादव ने कहा कि वर्तमान में कॉंग्रेस वैसे संक्रमण काल से गुजर रही है उसमें आग में घी डालने जैसा कार्य मप्र शीर्ष नेतृत्व में गुटबाजी कर आम जनता और कार्यकर्ताओं को आहत करने का कार्य किया जा रहा है।विधानसभा चुनाव में अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा ग्वालियर चंबल संभाग से कॉंग्रेस को मजबूत जनादेश मिला जिसका श्रेय श्रीमंत को जाता है अपने अथक प्रयास से मप्र में सरकार बनाने में निर्णायक भूमिका अदा की फिर भी केंद्रीय नेतृत्व को भी इसकी खबर है चुप्पी साध ली जिससे ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुटबाजी का शिकार होना पड़ रहा है मप्र के अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद के लिये उनकी दावेदारी को दरकिनार किये जाने से कार्यकर्ताओं में भारी असन्तोष है।यदि श्रीमंत को प्रदेश की कमान नही सौपी तो वह अपने महासचिव पद से त्यागपत्र दे देंगे और मेरी 40 वर्षो की सेवा व त्याग को आघात पहुचेगा।पत्रकारों द्वारा जब सबाल पूछा अगर श्रीमंत ने पार्टी बदल ली तो वह क्या करेंगे तो उन्होंने कहा हम पूरी तरह श्रीमंत के साथ हैं जो हमे महाराज आदेश देगे वो स्वीकार है।यह सरकार श्रीमंत की बदौलत बनी और उनका यह हक है।
COMMENTS