*सिरसौद:-* जिले के अमोला थाना क्षेत्र के सलैया में रविवार रात एक नर्सिंग करने वाली छात्रा ने आपने ही घर के कमरे मे फांसी का फंदा बना कर ...
*सिरसौद:-* जिले के अमोला थाना क्षेत्र के सलैया में रविवार रात एक नर्सिंग करने वाली छात्रा ने आपने ही घर के कमरे मे फांसी का फंदा बना कर आपनी जीवनलीला समाप्त कर ली !
जानकारी के आनुशार मृतिका सजनी ग्वलियर के बिरला हास्पिटल से नर्सिंग की तैयारी कर थी और वह छुट्टी लेकर त्योहार पर्व के लिए आपने घर सलैया आई हुई थी ! घर आने के बाद पिता खुमान सिंह लोधी बेटी सजनी के शादी के अरमान को देखते हुए आपने परिवार को लेकर उत्तर प्रदेश झाँसी के नागरा मे आपनी लडकी के लिए लडका देखेने गए ! वही झाँसी से लौट आने के बाद पूरे परिवार मे खुशी का माहौल था! वही परिवार पर तब दुखों का पहाड टूटा जब रविवार की देर रात उन्होने देखा की घर के छत पर बने कमरे मे सजनी फांसी पर झूलती हुई मिली यह देख माता पिता के सुखों पर दुखों का पहाड टूट गया ! यह खबर कस्बे मे फैली तो पूरे कस्बे मे मताम छा गया ! घटना की सूचना पडोसियो ने अमोला पुलिस को दी मौके पर पुहचे। अमोला प्रभारी पिदुमन सिह राजावत व फार्सिंक टीम ने शव को कब्जे मे लेकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी वही शव को पीएम के लिए करेरा भेजा ! दो साल पूर्व भी करेंट लग जाने से बेटा कृष्णा की मौत के बाद पिता खुमान पर दुखं भरा पहाड टूटा था बेटे के दुख के भरे गूंट को पीकर खुमान ने पत्नि को संभालाते हुए।बेटी को ग्वलियर नर्सिंग की तैयारी करने भेजा ! वही दो साल पूर्व माता पिता बेटे की दुख भरे सदमे से उभर भी नही पाए की बेटी ने भी बंद कमरे मे आपनी जीवनलीला समाप्त कर ली! बेटी की मौत के बाद कस्बे मे मातम पसर गया ! वही माता पिता के हालत रो रो कर बिगड़ गए है! वही पढी लिखी मृतिका सजनी ने यह कदम क्यो उठाया यह स्पष्ट नही हो पाया !
*सचिन झा*
(सिर्सौद)
COMMENTS