शिवुपरी। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के दवारा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य को प्रदेश के अध्यक्ष की कमान सौपने की आफर ठुकरा देने के बाद सिंधिया समर्थक नेताओ के इस्तीफो की घोषणाओ की आवाज आने लगे थी।लेकिन आज सिंधिया ने अनशन की घोषणा कर दी हैं।

कांग्रेस नेता राजेश बिहारी पाठक  ने अपनी एफबी पर पोस्ट किया है। कि श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने हेतु एक दिवसीय अनशन आज 2 सितंबर को 11:00 बजे से माधव चौक शिवपुरी पर किया जाएगा समस्त कांग्रेस जन कृपया समय पर पधारने का कष्ट करें आयोजक कैलाश बांसी महाराज माधव राव सिंधिया स्मृति न्यास शिवपुरी।सिंधिया समर्थक नेता अब इसे अपने स्वाभिमान की लडाई मान रहे हैं मेरा नेता मेरा स्वाभिमान लिखकर सिंधिया का फोटो भी पोस्ट किया गया हैं।