जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... आवेदन पत्र पिछोर-शहर के वार्ड क्रमांक 2 में नाली सफाई को लेकर भार्गव कॉलोनी (शिवपुरी रोड) निवासी आरती त्...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
पिछोर-शहर के वार्ड क्रमांक 2 में नाली सफाई को लेकर भार्गव कॉलोनी (शिवपुरी रोड) निवासी आरती त्रिपाठी (उपाध्यक्ष-जिला महिला कोन्ग्रेस कमेटी)ने यह आरोप लगाया है की पिछोर की नगरपालिका जिले की अब्बल भ्रष्ट नगरपालिका है आरती जी का कहना है की नगरपालिका में लगातार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। नाली जहां-तहां जाम है। जल निकासी बड़ी समस्या है। तथा कई जगह गंदा पानी का भराव देखने को मिल जाएगा।नगरपालिका के कर्मचारी चिह्नित क्षेत्र में साफ सफाई तक सीमित हैं। व अन्य जगहों पर शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं होती है। वहीं सफाई को लेकर वार्ड के अन्य लोग भी नाराज हैं। उनका कहना है कि वार्ड में सफाई व्यवस्था लचर है। सफाईकर्मी आते ही नहीं हैं।
वार्ड में कई गलियों में नाली तक का निर्माण नहीं कराया गया है। कई बार वार्ड की जनता ने मिलकर समस्या बताई गई, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। वार्ड के लोगो से यह भी सुनने को मिला है की बार्ड मे पानी की ब्यब्स्था भी नही की गयी थी
![]() |
आवेदन पत्र |
पिछोर-शहर के वार्ड क्रमांक 2 में नाली सफाई को लेकर भार्गव कॉलोनी (शिवपुरी रोड) निवासी आरती त्रिपाठी (उपाध्यक्ष-जिला महिला कोन्ग्रेस कमेटी)ने यह आरोप लगाया है की पिछोर की नगरपालिका जिले की अब्बल भ्रष्ट नगरपालिका है आरती जी का कहना है की नगरपालिका में लगातार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। नाली जहां-तहां जाम है। जल निकासी बड़ी समस्या है। तथा कई जगह गंदा पानी का भराव देखने को मिल जाएगा।नगरपालिका के कर्मचारी चिह्नित क्षेत्र में साफ सफाई तक सीमित हैं। व अन्य जगहों पर शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं होती है। वहीं सफाई को लेकर वार्ड के अन्य लोग भी नाराज हैं। उनका कहना है कि वार्ड में सफाई व्यवस्था लचर है। सफाईकर्मी आते ही नहीं हैं।
वार्ड में कई गलियों में नाली तक का निर्माण नहीं कराया गया है। कई बार वार्ड की जनता ने मिलकर समस्या बताई गई, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। वार्ड के लोगो से यह भी सुनने को मिला है की बार्ड मे पानी की ब्यब्स्था भी नही की गयी थी
आरती त्रिपाठी
(उपाध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस कमैटी)
COMMENTS