जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... •समस्त क्षेत्रवासी अपनी समस्या निराकरण हेतू 30 को पिछोर आ सकते है-सुनील शर्मा पिछोर -माननीय विधायक के पी...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
•समस्त क्षेत्रवासी अपनी समस्या निराकरण हेतू 30 को पिछोर आ सकते है-सुनील शर्मा
पिछोर-माननीय विधायक के पी सिंह कक्काजू का 1 दिसंबर को बामोरकला मैं होने वाला कार्यक्रम निरस्त हो गया है। विधायक प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने बताया की आज दिनांक 29 नवंबर 2019 को खनियाधाना स्थित गायत्री मन्दिर एवं 30 नवंबर 2019 को डाक बंगला पिछोर पर समस्त बामोरकला क्षेत्रवासी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे समस्त क्षेत्रवासीयों की समस्या सुनी जाएँगी। उक्त जानकारी देते हुये विधायक प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने कहा की किसी कारण कक्काजू जू साहब का 1 दिसंबर बामौरकाला का कार्यक्रम निरस्त हो जाने से समस्त बामौरकला निवासी 30 नवंबर को पिछोर डाँक बंगला स्थित रेस्ट हाउस पर अपनी समस्या लेकर पहुंचे समस्त क्षेत्रवासियों की समस्या सुनी जाएंगी तथा मौके पर निराकरण किया जायेगा।
•समस्त क्षेत्रवासी अपनी समस्या निराकरण हेतू 30 को पिछोर आ सकते है-सुनील शर्मा
पिछोर-माननीय विधायक के पी सिंह कक्काजू का 1 दिसंबर को बामोरकला मैं होने वाला कार्यक्रम निरस्त हो गया है। विधायक प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने बताया की आज दिनांक 29 नवंबर 2019 को खनियाधाना स्थित गायत्री मन्दिर एवं 30 नवंबर 2019 को डाक बंगला पिछोर पर समस्त बामोरकला क्षेत्रवासी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे समस्त क्षेत्रवासीयों की समस्या सुनी जाएँगी। उक्त जानकारी देते हुये विधायक प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने कहा की किसी कारण कक्काजू जू साहब का 1 दिसंबर बामौरकाला का कार्यक्रम निरस्त हो जाने से समस्त बामौरकला निवासी 30 नवंबर को पिछोर डाँक बंगला स्थित रेस्ट हाउस पर अपनी समस्या लेकर पहुंचे समस्त क्षेत्रवासियों की समस्या सुनी जाएंगी तथा मौके पर निराकरण किया जायेगा।
COMMENTS