जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... अतुल जैन बामौर कलाँ।कस्बे में गौशाला का निर्माण कराया गया।इसके लिए रविवार को विधायक केपी सिंह ने लोकार्...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
अतुल जैन
बामौर कलाँ।कस्बे में गौशाला का निर्माण कराया गया।इसके लिए रविवार को विधायक केपी सिंह ने लोकार्पण किया। सरपंच ने बताया कि दो पशुशेड समान्य के लिए व एक पशुशेड बीमार पशु के लिए बनाया गया है साथ स्टोर का निर्माण किया गया है इस अवसर विभिन्न क्षेत्रों से की जनता सैकड़ो संख्या में मौजूद थी इस अवसर पर अनेकों ने भूसा व पुलिस थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह चौहान व स्टाफ ने पंखे की घोषणा की। पशु विभाग के आला अधिकारी,क्षेत्रीय पशु अधिकारी ने भी संबंध में जानकारी दी सभी ने सहयोग देने की बात कही यह गौशाला नहीं सेवा केंद्र है गोमूत्र की भी महत्व बताया।
अतुल जैन
बामौर कलाँ।कस्बे में गौशाला का निर्माण कराया गया।इसके लिए रविवार को विधायक केपी सिंह ने लोकार्पण किया। सरपंच ने बताया कि दो पशुशेड समान्य के लिए व एक पशुशेड बीमार पशु के लिए बनाया गया है साथ स्टोर का निर्माण किया गया है इस अवसर विभिन्न क्षेत्रों से की जनता सैकड़ो संख्या में मौजूद थी इस अवसर पर अनेकों ने भूसा व पुलिस थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह चौहान व स्टाफ ने पंखे की घोषणा की। पशु विभाग के आला अधिकारी,क्षेत्रीय पशु अधिकारी ने भी संबंध में जानकारी दी सभी ने सहयोग देने की बात कही यह गौशाला नहीं सेवा केंद्र है गोमूत्र की भी महत्व बताया।
COMMENTS