जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... दूर दरार क्षेत्र मे भी 4:30 बजे संचालित विध्यालय शिवपुरी, खनियाधाना, सोमवार। सरकारी स्कूलों की व्यवस्...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
शिवपुरी, खनियाधाना, सोमवार।
सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए सरकार कई अभियान चला रही है फलस्वरूप कहीं तो सुधार आता है लेकिन दूसरी तरफ कुछ शिक्षकों का स्कूल में ठहराव नजर नहींआता।
खबर है खनियाधाना के गरेठा जनशिक्षा केंद्र की जहाँ जब जनशिक्षक सुशील शर्मा 2:55 पर प्राथमिक विद्यालय नायचौराहा टपरन अनुवीक्षण के लिए पहुचे तो शाला बंद मिली इसी क्रम में जब 3:45 पर प्राथमिक विद्यालय नगदापुर पहुचे तो शाला पर ताला जड़ा मिला, जिसकी एंट्री शाला दर्पण पर ऑनलाइन की गई एवं वरिष्ठ कार्यालय को अग्रिम कार्यवाही हेतू सूचित किया गया। परंतु वहीं जब 4:05 बजे इंटीरियर में प्राथमिक विद्यालय गरेठा अनुवीक्षण के लिए पहुचे तो शाला पर विधिवत अलग अलग कक्षों में कक्षाएं संचालित हो रहीं थी, कलर पेंटिंग का काम भी चल रहा था, यहां प्रभारी एवं शिक्षकों के साथ दक्षता उन्नयन एवं लर्निंग आउट कम्स कठिन बिंदु चिन्हित किये गए।
![]() |
| दूर दरार क्षेत्र मे भी 4:30 बजे संचालित विध्यालय |
सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए सरकार कई अभियान चला रही है फलस्वरूप कहीं तो सुधार आता है लेकिन दूसरी तरफ कुछ शिक्षकों का स्कूल में ठहराव नजर नहींआता।
खबर है खनियाधाना के गरेठा जनशिक्षा केंद्र की जहाँ जब जनशिक्षक सुशील शर्मा 2:55 पर प्राथमिक विद्यालय नायचौराहा टपरन अनुवीक्षण के लिए पहुचे तो शाला बंद मिली इसी क्रम में जब 3:45 पर प्राथमिक विद्यालय नगदापुर पहुचे तो शाला पर ताला जड़ा मिला, जिसकी एंट्री शाला दर्पण पर ऑनलाइन की गई एवं वरिष्ठ कार्यालय को अग्रिम कार्यवाही हेतू सूचित किया गया। परंतु वहीं जब 4:05 बजे इंटीरियर में प्राथमिक विद्यालय गरेठा अनुवीक्षण के लिए पहुचे तो शाला पर विधिवत अलग अलग कक्षों में कक्षाएं संचालित हो रहीं थी, कलर पेंटिंग का काम भी चल रहा था, यहां प्रभारी एवं शिक्षकों के साथ दक्षता उन्नयन एवं लर्निंग आउट कम्स कठिन बिंदु चिन्हित किये गए।

COMMENTS