जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... पिछोर,आज कल यह सुनने मे मिल रहा है की किसी पुरुष ने किसी महिला के साथ गलत व्यवहार किया ओर पुरुष को गलत ठहराय...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
पिछोर,आज कल यह सुनने मे मिल रहा है की किसी पुरुष ने किसी महिला के साथ गलत व्यवहार किया ओर पुरुष को गलत ठहराया जाता है परंतु हर बार पुरुष गलत नही होता। ऐसे केस पुलिस के पास लगभग हर क्षेत्र में आते रह्ते है। और पुलिस भी बिना जांच पड़ताल के सच मानकर गलत पुरुष को ठहरा दिया जाता है और इज्जत के चक्कर मे पुरुष भी ले देके ख़तम कर देते है। ऐसे ही कई केस पिछोर से देखने को मिले है पर कोई सामने नही आया ओर केस खतम। ऐसा ही हाल मे एक मामला पिछोर आया है जिसमे पिछोर निवासी एक निगोती समाज के व्यापारी हुये ऐसे ही मामले के शिकार जिनके साथ भी कुछ ऐसा हुआ ।जो रहे इज्जत को लेके शान्त और उन्होने यह मामला रफा दफा करबा दिया और पत्रकार पुछे सवाल दे सेठ जी धमकी आत्महत्या की…….मुंह तो काला सेठ जी हो ही गया…..अब बचने से का होत। और पुलिस द्वारा भी ऐसे मामले मे
गम्भीरता से ना लेते हुये जांच पडताल नही की जाती जिससे निर्दोष होते हुये कई लोगो दोषी करार दिया जाता है
(मामला गंभीर है अगले अंक में विस्तार से प्रकाशित किया जाएगा)
COMMENTS