जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... केसली जनपद की ग्राम पंचायत झिरिया का मामला देवरी :- देवरी क्षेत्र की केसली जनपद में आने वाली ग्राम प...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
केसली जनपद की ग्राम पंचायत झिरिया का मामला
देवरी :- देवरी क्षेत्र की केसली जनपद में आने वाली ग्राम पंचायत झिरिया जो कि हमेशा चर्चा मै बनी रहती है पहले पंचायत मै सचिव सरपंच ने एक आगनवाडी भवन ब दो सामुदायिक भवनो की करीब 17 लाख की राशि का गवन किया था जिसमे केसली सीईओ ने किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की है। पू रा मामला जांच कराने के नाम पर टाल दिया गया था । जब पूरा गवन का मामला उजागर हुआ तो निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया हें गवन की गई पांच लाख की राशि का जो बिधायक निधि राशि सामुदायिक भवन बनाया जा रहा है वह शुरु से निर्माण हीगुणवत्ता हीन हो रहा है बीम मात्र दो फीट खोद कर पिलर भरे जा रहे । व कम सीमेन्ट का उपयोग किया जा रहा है पंचायत मै अभी आगन वाडी भवन भी गायब है ग्राम चंद्रपुरा का सामुदायिक भवन भी करीब तीन साल से अधूरा पडा हुआ है जबकि राशि पूरी निकल चुकी हैै ।ग्राम चन्द्रपुरा, अधारपुर मै सचिव द्वारा कुटी की राशि हितग्राही के खाते से निकलवाकर ठेका लिया गया था मगर पूरीराशि खा ली ग़ई कुटी नही बनी लोगों की अभी तक पूरी पंचायत भ्रष्ट्राचार की भेंट चढती नजर आ रही है केसली सीईओ का मौन बना रहना शंका का बिषय लग रहा है। कही सीईओ द्वारा कार्यवाही न करने का कारण उनका निजी स्वार्थ तो नही छिपा। तब तो सीईओ झिरिया पंचायत पर मेहरवान है ।
केसली जनपद की ग्राम पंचायत झिरिया का मामला
देवरी :- देवरी क्षेत्र की केसली जनपद में आने वाली ग्राम पंचायत झिरिया जो कि हमेशा चर्चा मै बनी रहती है पहले पंचायत मै सचिव सरपंच ने एक आगनवाडी भवन ब दो सामुदायिक भवनो की करीब 17 लाख की राशि का गवन किया था जिसमे केसली सीईओ ने किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की है। पू रा मामला जांच कराने के नाम पर टाल दिया गया था । जब पूरा गवन का मामला उजागर हुआ तो निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया हें गवन की गई पांच लाख की राशि का जो बिधायक निधि राशि सामुदायिक भवन बनाया जा रहा है वह शुरु से निर्माण हीगुणवत्ता हीन हो रहा है बीम मात्र दो फीट खोद कर पिलर भरे जा रहे । व कम सीमेन्ट का उपयोग किया जा रहा है पंचायत मै अभी आगन वाडी भवन भी गायब है ग्राम चंद्रपुरा का सामुदायिक भवन भी करीब तीन साल से अधूरा पडा हुआ है जबकि राशि पूरी निकल चुकी हैै ।ग्राम चन्द्रपुरा, अधारपुर मै सचिव द्वारा कुटी की राशि हितग्राही के खाते से निकलवाकर ठेका लिया गया था मगर पूरीराशि खा ली ग़ई कुटी नही बनी लोगों की अभी तक पूरी पंचायत भ्रष्ट्राचार की भेंट चढती नजर आ रही है केसली सीईओ का मौन बना रहना शंका का बिषय लग रहा है। कही सीईओ द्वारा कार्यवाही न करने का कारण उनका निजी स्वार्थ तो नही छिपा। तब तो सीईओ झिरिया पंचायत पर मेहरवान है ।



COMMENTS