जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... अतुल जैन बामौर कलाँ। कस्बे में स्थिति शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर पक्के मकान बनाकर अतिक्रमण करने ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
अतुल जैन
बामौर कलाँ। कस्बे में स्थिति शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर पक्के मकान बनाकर अतिक्रमण करने बाले ग्रामीण पर प्रशासन ने शुक्रवार को कार्रवाई की जद लेते हुए जेसीबी चलाकर दो स्थानों से पक्के मकानों को ध्वस्त कर दिया है गौरतलब यह है कि बामौर कलाँ में सर्वे क्रमांक 1476 पर बने पक्के मकान पर राजस्व व पुलिस बल की मौजूदगी में तहसीलदार दीपक शुक्ला द्बारा मकान को जेसीबी के माध्यम से सुबह 10 बजे से 12 बजे तक धारासासी कर दिया इसके बाद प्रशासन अमले ने बामौर कलाँ से 3 किलो मीटर दूर स्थित बुढ़ानपुर केपीपुरा में शासकीय सर्वे क्रमांक 79 व 80 नबंर की भूमि पर बने पक्के मकान को प्रशासन ने 12 बजे पंहुचकर जेसीबी चलाई जो कि 3 बजे तक मकान तोड़कर जमींदोज कर दिया।
कस्बे की सरकारी जमीन पर कब्जाकर बनाए पक्के मकान को प्रशासन ने जेसीबी चलाकर तोड़ दिया हे जिसमें पहले बामौर कलाँ में स्थित पक्के मकान पर जेसीबी चलाई गई इसके बाद बामौर कलाँ से 3 किमी दूर स्थित शासकीय पर बने घर को ध्वस्त कर दिया खास बात यह है कि इस अतिक्रमण तोड़ने की कार्यवाई के दौरान कोई भी मकान मालिक सामने नहीं आया और प्रशासन आराम से मकान को जमीदोंज करता रहा यहाँ प्रशासन सहित पुलिस बल होने के साथ साथ देखने बालों की भी मौके भीड़ मची रही।
*नोटिस के बाद भी नहीं हटाया कब्जा*
राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हमने शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर पक्के मकानों का निर्माण करने बाले लालाराम पुत्र बाबूलाल यादव निवासी दिदावली को शासकीय जमीन में कब्जा हटाने के लिए तीन दिवस का नोटिस दिया गया था लेकिन नोटिस के बाद भी कब्जा करने बाले लालाराम ने कब्जा नहीं हटाया तो प्रशासन ने जेसीबी चलाकर हटाया कब्जा करने बाले ग्रामीणों ने नोटिस के बाद ही मकान को खाली कर दिया था
*प्रशासनिक अफसरों को खाली मिले मकान*
यहाँ पर प्रशासन द्बारा पहले से ही शासकीय जमीन पर कब्जा हटाने के लिए नोटिस दिया गया था जिसके चलते कब्जा करने ग्रामीण द्बारा मकान कै खाली कर लिया था जिसके चलते प्रशासन ने कोई विरोध का सामना नहीं हुआ यहीं मकान खाली होने के कारण कोई सामन आदि की क्षति भी नहीं हुई अतिक्रमण हटाने के दौरान तहसीलदार दीपक शुक्ला के साथ बामौर कलाँ थाना प्रभारी रामेन्द्र चौहान, एएसआई मुकट प्रताप सिंह सेंगर,आरआई पवन सिंह, मोहित शर्मा व राजस्व रीडर अमित जैन, पटवारी दिलीप जैन,पटवारी रघुवीर सिंह जाटव सहित अन्य राजस्व कर्मचारी व पुलिस बल मौजूद था।
अतुल जैन
बामौर कलाँ। कस्बे में स्थिति शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर पक्के मकान बनाकर अतिक्रमण करने बाले ग्रामीण पर प्रशासन ने शुक्रवार को कार्रवाई की जद लेते हुए जेसीबी चलाकर दो स्थानों से पक्के मकानों को ध्वस्त कर दिया है गौरतलब यह है कि बामौर कलाँ में सर्वे क्रमांक 1476 पर बने पक्के मकान पर राजस्व व पुलिस बल की मौजूदगी में तहसीलदार दीपक शुक्ला द्बारा मकान को जेसीबी के माध्यम से सुबह 10 बजे से 12 बजे तक धारासासी कर दिया इसके बाद प्रशासन अमले ने बामौर कलाँ से 3 किलो मीटर दूर स्थित बुढ़ानपुर केपीपुरा में शासकीय सर्वे क्रमांक 79 व 80 नबंर की भूमि पर बने पक्के मकान को प्रशासन ने 12 बजे पंहुचकर जेसीबी चलाई जो कि 3 बजे तक मकान तोड़कर जमींदोज कर दिया।
कस्बे की सरकारी जमीन पर कब्जाकर बनाए पक्के मकान को प्रशासन ने जेसीबी चलाकर तोड़ दिया हे जिसमें पहले बामौर कलाँ में स्थित पक्के मकान पर जेसीबी चलाई गई इसके बाद बामौर कलाँ से 3 किमी दूर स्थित शासकीय पर बने घर को ध्वस्त कर दिया खास बात यह है कि इस अतिक्रमण तोड़ने की कार्यवाई के दौरान कोई भी मकान मालिक सामने नहीं आया और प्रशासन आराम से मकान को जमीदोंज करता रहा यहाँ प्रशासन सहित पुलिस बल होने के साथ साथ देखने बालों की भी मौके भीड़ मची रही।
*नोटिस के बाद भी नहीं हटाया कब्जा*
राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हमने शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर पक्के मकानों का निर्माण करने बाले लालाराम पुत्र बाबूलाल यादव निवासी दिदावली को शासकीय जमीन में कब्जा हटाने के लिए तीन दिवस का नोटिस दिया गया था लेकिन नोटिस के बाद भी कब्जा करने बाले लालाराम ने कब्जा नहीं हटाया तो प्रशासन ने जेसीबी चलाकर हटाया कब्जा करने बाले ग्रामीणों ने नोटिस के बाद ही मकान को खाली कर दिया था
*प्रशासनिक अफसरों को खाली मिले मकान*
यहाँ पर प्रशासन द्बारा पहले से ही शासकीय जमीन पर कब्जा हटाने के लिए नोटिस दिया गया था जिसके चलते कब्जा करने ग्रामीण द्बारा मकान कै खाली कर लिया था जिसके चलते प्रशासन ने कोई विरोध का सामना नहीं हुआ यहीं मकान खाली होने के कारण कोई सामन आदि की क्षति भी नहीं हुई अतिक्रमण हटाने के दौरान तहसीलदार दीपक शुक्ला के साथ बामौर कलाँ थाना प्रभारी रामेन्द्र चौहान, एएसआई मुकट प्रताप सिंह सेंगर,आरआई पवन सिंह, मोहित शर्मा व राजस्व रीडर अमित जैन, पटवारी दिलीप जैन,पटवारी रघुवीर सिंह जाटव सहित अन्य राजस्व कर्मचारी व पुलिस बल मौजूद था।




COMMENTS