जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... अतुल जैन बामौर कलाँ। क्षेत्र के ग्राम निवौदा मे एक युवक बिजली के ट्राँसफार्मर पर अवैध रूप से कनेक्शन डाल ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
अतुल जैन
बामौर कलाँ। क्षेत्र के ग्राम निवौदा मे एक युवक बिजली के ट्राँसफार्मर पर अवैध रूप से कनेक्शन डाल रहा था,उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया उसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
निवौदा की आदिवासी कालोनी में एक ट्रेन ट्राँसफार्मर लगा है गांव की ही युवक पूरन पुत्र हरवान मेहते को गांव के ही कुछ युवक काम कराने के लिए लेकर गए, लेकिन जब वह नसेनी से ट्राँसफार्मर पर चढ़कर काम कर रहा था,उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया इससे उसकी मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी रामेन्द्र चौहान मौके पर पंहुचे और शव पीएम के लिए भिजवाया और मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
ग्रामीण ने बताया कि युवक पूरन शादीशुदा था गांव में छोटा मोटा बिजली का काम करता था गांव के ही कुछ युवक उसे ट्राँसफार्मर पर ले गए थे वे वहां से कनेक्शन लेना चाहते थे इसलिए वे पूरन को घर से बुलाकर ले गए थे इधर पूरन की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अतुल जैन
बामौर कलाँ। क्षेत्र के ग्राम निवौदा मे एक युवक बिजली के ट्राँसफार्मर पर अवैध रूप से कनेक्शन डाल रहा था,उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया उसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
निवौदा की आदिवासी कालोनी में एक ट्रेन ट्राँसफार्मर लगा है गांव की ही युवक पूरन पुत्र हरवान मेहते को गांव के ही कुछ युवक काम कराने के लिए लेकर गए, लेकिन जब वह नसेनी से ट्राँसफार्मर पर चढ़कर काम कर रहा था,उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया इससे उसकी मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी रामेन्द्र चौहान मौके पर पंहुचे और शव पीएम के लिए भिजवाया और मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
ग्रामीण ने बताया कि युवक पूरन शादीशुदा था गांव में छोटा मोटा बिजली का काम करता था गांव के ही कुछ युवक उसे ट्राँसफार्मर पर ले गए थे वे वहां से कनेक्शन लेना चाहते थे इसलिए वे पूरन को घर से बुलाकर ले गए थे इधर पूरन की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
COMMENTS