जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... अतुल जैन बामौर कलाँ। जीवन अनमोल है इस व्यर्थ न गंवाए भागमभाग समय में व्यक्ति सिर्फ सांसारिक संसाधनों को कमा...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
अतुल जैन
बामौर कलाँ। जीवन अनमोल है इस व्यर्थ न गंवाए भागमभाग समय में व्यक्ति सिर्फ सांसारिक संसाधनों को कमाने में लगा है वह अपने मूल उद्देश्य को ही भूल गया है व्यक्ति यह जानते हुए भी अनजान बन जाता है कि वह खाली हाथ आया था और उसे अंत समय में खाली हाथ जाना होगा इसलिए संसारिक संसाधनों को जुटाने के लिए साथ ही धार्मिक कार्यों को करने के लिए भी समय निकालना चाहिए। यह प्रवचन मुनिश्री उपाध्याय मयंक सागर महाराज ने बामौरकलाँ के पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहे।
इससे पहले जैन समाज के लोगों ने मुनिश्री का 25वाँ दीक्षा दिवस समारोह कू रूप में मनाया इस अवसर पर शास्त्र भेंट करने व पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य संतोष कुमार, प्रमोद कुमार मोदी परिवार को प्राप्त हुआ।महिला मंडल,इन्द्रसेन विनीत कुमार मिठया, अमोलक चंद अनुराग जैन,जयकुमार सुरेशचंद्र कानपुर, विमलकुमार पारस कुमार चौधरी,पाठशाला परिवार, राजेन्द्र कुमार धरणेन्द्र कुमार ने जिनवाणी मुनिश्री मोक्षसागर महाराज को अर्पित की गई। अष्ट द्रव्य भक्ति नृत्य करते हुए भक्ति की। इस अवसर पर आचार्य श्री को दीप प्रज्वलन किए गए तथा चित्र अनावरण किया गया । धर्म सभा का संचालन कीर्ति जैन व मुकेश चौधरी ने किया। मंगलाचरण कु. विश्रुति चौधरी ने किया।
अतुल जैन
बामौर कलाँ। जीवन अनमोल है इस व्यर्थ न गंवाए भागमभाग समय में व्यक्ति सिर्फ सांसारिक संसाधनों को कमाने में लगा है वह अपने मूल उद्देश्य को ही भूल गया है व्यक्ति यह जानते हुए भी अनजान बन जाता है कि वह खाली हाथ आया था और उसे अंत समय में खाली हाथ जाना होगा इसलिए संसारिक संसाधनों को जुटाने के लिए साथ ही धार्मिक कार्यों को करने के लिए भी समय निकालना चाहिए। यह प्रवचन मुनिश्री उपाध्याय मयंक सागर महाराज ने बामौरकलाँ के पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहे।
इससे पहले जैन समाज के लोगों ने मुनिश्री का 25वाँ दीक्षा दिवस समारोह कू रूप में मनाया इस अवसर पर शास्त्र भेंट करने व पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य संतोष कुमार, प्रमोद कुमार मोदी परिवार को प्राप्त हुआ।महिला मंडल,इन्द्रसेन विनीत कुमार मिठया, अमोलक चंद अनुराग जैन,जयकुमार सुरेशचंद्र कानपुर, विमलकुमार पारस कुमार चौधरी,पाठशाला परिवार, राजेन्द्र कुमार धरणेन्द्र कुमार ने जिनवाणी मुनिश्री मोक्षसागर महाराज को अर्पित की गई। अष्ट द्रव्य भक्ति नृत्य करते हुए भक्ति की। इस अवसर पर आचार्य श्री को दीप प्रज्वलन किए गए तथा चित्र अनावरण किया गया । धर्म सभा का संचालन कीर्ति जैन व मुकेश चौधरी ने किया। मंगलाचरण कु. विश्रुति चौधरी ने किया।
COMMENTS