जिद्दी रिपोर्टर अपडेट ... बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आई हैं। जी हां आपको बता दें कि मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट ...
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आई हैं। जी हां आपको बता दें कि मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के पिता सूरज मल्होत्रा के बाद बॉलीवुड की दिग्गज और मंझी हुई अभिनेत्री शबाना आजमी की मां शौकत कैफी आजमी का निधन हो गया है। शौकत कैफी आजमी 93 साल की थी, इसके अलावा वो बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा भी थी। शौकत कैफी आजमी ने अपने अभिनय करियर के दौरान कई शानदार फिल्मों में किया है। शौकत कैफी आजमी ने अपने जुहू में स्थित घर पर आखिरी सांसें ली। शौकत कैफी आजमी निधन की खबर को उनके दामाद और लेखक गीतकार जावेद अख्तर ने दी।
आपको बता दें कि जावेद अख्तर इस वक्त अमेरिका में हैं। उन्होंने पीटीआई के साथ बातचीत में कहा कि, 'वे 93 साल की थीं और वे लगातार किसी ना किसी समस्या से जूझ रही थीं।
अगर हम उनकी फिल्मों की बात करें तो शौकत ने अपने अभिनय करियर के दौरान कई फिल्मों में काम किया है। जिसमे बाजार, उमराव जान, गरम वहा और मीरा नायर की फिल्म सलाम बॉम्बे जैसी शामिल है। उनको आखिरी बार फिलम साथिया में देखा गया था। इसके अलावा उन्होंने अपने पति और मशहूर उर्दू कवि कैफी आजमी के साथ मिलकर इंडियन पीपल थिएटर एसोसिएशन और प्रोग्रेसिव राइटर्स एसोसिएशन से भी जुड़ी थी।शौकत और कैफी दोनों ही कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के कल्चरल प्लेटफॉर्म्स थे। शौकत ने अपने पति के निधन के बाद अपनी एक ऑटोबायोग्राफी लिखी थी जिसका नाम 'कैफी और मैं' है। इस वक्त आई ताजा खबरों के अनुसार, आज यानी शनिवार दोपहर को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

COMMENTS