जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... प्राध्यापकों की मनमर्जी के चलते अव्यवस्थाओं का लगा अंबार शिवपुरी जिले के पिछोर मे स्थित शा. छत्रशाल महावि...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
प्राध्यापकों की मनमर्जी के चलते अव्यवस्थाओं का लगा अंबार
शिवपुरी जिले के पिछोर मे स्थित शा. छत्रशाल महाविद्यालय मे शैक्षणिक व्यवस्थाएं बेहाल हो रही है यहां पर पदस्थ प्राध्यापक अपनी मनमर्जी के चलते छात्रों के भविष्य के साथ खेल रहे हैं
प्राप्त जानकारी अनुसार महाविद्यालय मे हुये भोज के प्रैक्टिकल मे उपस्थित छात्रों को किया अनुपस्थित बताया जा रहा है की छात्रों ने प्रैक्टिकल दिये और उन्हे अनुपस्थित कर दिया तथा एक्सटर्नल की जगह प्रैक्टिकल जन्तु विज्ञान की प्राध्यापिका द्वारा ही लिये गये। तथा प्रायोगिक कॉपी की जगह प्रैक्टिकल परीक्षा कॉपी पर लिये गये। जिसमे फार्म भरने की अन्तिम तिथी 23 नवंबर 2019 थी। छात्र लगातार काट रहे महाविध्यालय के चक्कर तथा जन्तु विज्ञान की प्राध्यापिका द्वारा अभिभावकों को उपस्थिति सीट भी नही दिखायी जा रही है। ऐसे मे छात्रों/अभिभावको द्वारा क्या किया जाये प्रिंसीपल द्वारा समाधान का दिया दिलासा पर समाधान का नामोनिशान नही।
मेरी जानकारी मे नही है पर अब आपने बताया,मैं महाविध्यालय मे संपर्क कर उपस्थिति सीट निकल वाउंगा। छात्रों की समस्या का समाधान होगा।
*सुनील शर्मा*
*(विधायक प्रतिनिधि छत्रशाल महाविद्यालय पिछोर)*
मुझे इसकी अभी जानकारी नही है। मैं महाविध्यालय से संपर्क कर जानकारी लेता हुँ। छात्रों की समस्या का समाधान होगा।
*शिवकान्त शर्मा*
*(भोज यूनिवर्सिटी ग्वालियर)*
प्राध्यापकों की मनमर्जी के चलते अव्यवस्थाओं का लगा अंबार
शिवपुरी जिले के पिछोर मे स्थित शा. छत्रशाल महाविद्यालय मे शैक्षणिक व्यवस्थाएं बेहाल हो रही है यहां पर पदस्थ प्राध्यापक अपनी मनमर्जी के चलते छात्रों के भविष्य के साथ खेल रहे हैं
प्राप्त जानकारी अनुसार महाविद्यालय मे हुये भोज के प्रैक्टिकल मे उपस्थित छात्रों को किया अनुपस्थित बताया जा रहा है की छात्रों ने प्रैक्टिकल दिये और उन्हे अनुपस्थित कर दिया तथा एक्सटर्नल की जगह प्रैक्टिकल जन्तु विज्ञान की प्राध्यापिका द्वारा ही लिये गये। तथा प्रायोगिक कॉपी की जगह प्रैक्टिकल परीक्षा कॉपी पर लिये गये। जिसमे फार्म भरने की अन्तिम तिथी 23 नवंबर 2019 थी। छात्र लगातार काट रहे महाविध्यालय के चक्कर तथा जन्तु विज्ञान की प्राध्यापिका द्वारा अभिभावकों को उपस्थिति सीट भी नही दिखायी जा रही है। ऐसे मे छात्रों/अभिभावको द्वारा क्या किया जाये प्रिंसीपल द्वारा समाधान का दिया दिलासा पर समाधान का नामोनिशान नही।
मेरी जानकारी मे नही है पर अब आपने बताया,मैं महाविध्यालय मे संपर्क कर उपस्थिति सीट निकल वाउंगा। छात्रों की समस्या का समाधान होगा।
*सुनील शर्मा*
*(विधायक प्रतिनिधि छत्रशाल महाविद्यालय पिछोर)*
मुझे इसकी अभी जानकारी नही है। मैं महाविध्यालय से संपर्क कर जानकारी लेता हुँ। छात्रों की समस्या का समाधान होगा।
*शिवकान्त शर्मा*
*(भोज यूनिवर्सिटी ग्वालियर)*
COMMENTS