जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... *पारेश्वर निवासी 28 बर्षीय युवक विनोद लोधी ने अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी मोत* *3 दिन के अंतराल मैं 4...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
*पारेश्वर निवासी 28 बर्षीय युवक विनोद लोधी ने अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी मोत*
*3 दिन के अंतराल मैं 4 मौतों के बाद पारेश्वर गांवों समेत आसपास के ग्रामों में पसरा मातम*
हिम्मतपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पारेश्वर ग्राम में बीते रोज एक आगजनी की घटना घटित हो गई थी जिसमे सोमवार मंगलबार मैं तीन मासूमों की उपचार के दौरान मौत हो गई थी जिससे पूरे पारेश्वर गांव में मातम पसरा था एवं मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात पारेश्वर गांव के ही एक 28 वर्षीय नवयुवक विनोद पुत्र नाथूराम लोधी उम्र 28 वर्ष निवासी पारेश्वर ने रात्रि लगभग 2:00 एवं 4:00 बजे के बीच ग्राम पारेश्वर में बने देवस्थल चबूतरे के पास खड़े नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है हालांकि अभी यह कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिरकार विनोद लोधी ने यह आत्मघाती कदम किस कारण उठाया है एवं पुलिस ने मर्ग कायम कर विनोद के शव का पीएम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है एवं मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है
*रानू परिहार पत्रकार*
*पारेश्वर निवासी 28 बर्षीय युवक विनोद लोधी ने अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी मोत*
*3 दिन के अंतराल मैं 4 मौतों के बाद पारेश्वर गांवों समेत आसपास के ग्रामों में पसरा मातम*
हिम्मतपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पारेश्वर ग्राम में बीते रोज एक आगजनी की घटना घटित हो गई थी जिसमे सोमवार मंगलबार मैं तीन मासूमों की उपचार के दौरान मौत हो गई थी जिससे पूरे पारेश्वर गांव में मातम पसरा था एवं मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात पारेश्वर गांव के ही एक 28 वर्षीय नवयुवक विनोद पुत्र नाथूराम लोधी उम्र 28 वर्ष निवासी पारेश्वर ने रात्रि लगभग 2:00 एवं 4:00 बजे के बीच ग्राम पारेश्वर में बने देवस्थल चबूतरे के पास खड़े नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है हालांकि अभी यह कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिरकार विनोद लोधी ने यह आत्मघाती कदम किस कारण उठाया है एवं पुलिस ने मर्ग कायम कर विनोद के शव का पीएम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है एवं मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है
*रानू परिहार पत्रकार*
COMMENTS