जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... *प्रशासन ने युवाओं को स्क्रीनिंग टेस्ट हेतु एक मौका और दिया* *लाला परिहार आमोलपठा* आमोलपठा /शिवपु...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
*प्रशासन ने युवाओं को स्क्रीनिंग टेस्ट हेतु एक मौका और दिया*
*लाला परिहार आमोलपठा*
आमोलपठा /शिवपुरी :- जिला कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी. की पहल पर एसडीएम करेरा अरविंद कुमार बाजपेई द्वारा क्षेत्र के युवाओं को सेना में भर्ती हेतु स्क्रीनिंग टेस्ट का एक मौका और दिया जा रहा है। जनपद पंचायत करैरा व नगर पंचायत करैरा के निवासी 3 दिसंबर 19 को प्रातः 7:00 बजे, आइटीबीपी करैरा के आरटीसी ग्राउंड में, तथा जनपद पंचायत नरवर व नगर पंचायत नरवर के युवाओं के लिए नए थाने के सामने खेल मैदान नरवर में प्रातः 7 बजे उपस्थित होकर स्क्रीनिंग टेस्ट में भाग ले सकते हैं। स्क्रीनिंग टेस्ट में उत्तीर्ण युवा अपने ऑनलाइन आवेदन 8 जनवरी 2020 से 23 जनवरी 2020 तक अपने आवेदन ऑनलाइन करेंगे, जिससे सेना भर्ती में आयोजित रैली में भाग लेने का मौका मिलेगा। एसडीएम अरविंद कुमार बाजपेई ने बताया कि जनपद पंचायत करेरा के लिए तहसीलदार जी एस बैरवा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनीषा चतुर्वेदी, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी दिनेश श्रीवास्तव तथा जनपद पंचायत नरवर में तहसीलदार श्रीमती कल्पना कुशवाह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नरवर एल एन पिप्पल सहित अधिकारियों को स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए जिम्मेवारी दी गयी है। क्षेत्र के सभी युवा जिनकी आयु जी डी हेतु साढे 17 साल से 21 वर्ष, ट्रेडमेन हेतु साढे 17 वर्ष से 23 वर्ष हो, वे युवा स्क्रीनिंग टेस्ट में भाग ले सकते हैं। शारीरिक दक्षता हेतु मापदंड अजजा हेतू ऊंचाई 162 सेंटीमीटर, वजन 48 किलोग्राम, सीना 77/82 सेंटीमीटर तथा अन्य उम्मीदवारों हेतु ऊंचाई 168 सेंटीमीटर, वजन 50 किलो, सीना 77/82 होना चाहिए। ऐसे युवा आयोजित स्क्रीनिंग टेस्ट में भाग ले सकते है। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के युवाओं का स्क्रीनिंग टेस्ट पिछले सप्ताह भी आयोजित किया गया था, उस में युवाओं की संख्या कम होने से स्क्रीनिंग टेस्ट पुनः आयोजित किया जा रहा है।
*प्रशासन ने युवाओं को स्क्रीनिंग टेस्ट हेतु एक मौका और दिया*
*लाला परिहार आमोलपठा*
आमोलपठा /शिवपुरी :- जिला कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी. की पहल पर एसडीएम करेरा अरविंद कुमार बाजपेई द्वारा क्षेत्र के युवाओं को सेना में भर्ती हेतु स्क्रीनिंग टेस्ट का एक मौका और दिया जा रहा है। जनपद पंचायत करैरा व नगर पंचायत करैरा के निवासी 3 दिसंबर 19 को प्रातः 7:00 बजे, आइटीबीपी करैरा के आरटीसी ग्राउंड में, तथा जनपद पंचायत नरवर व नगर पंचायत नरवर के युवाओं के लिए नए थाने के सामने खेल मैदान नरवर में प्रातः 7 बजे उपस्थित होकर स्क्रीनिंग टेस्ट में भाग ले सकते हैं। स्क्रीनिंग टेस्ट में उत्तीर्ण युवा अपने ऑनलाइन आवेदन 8 जनवरी 2020 से 23 जनवरी 2020 तक अपने आवेदन ऑनलाइन करेंगे, जिससे सेना भर्ती में आयोजित रैली में भाग लेने का मौका मिलेगा। एसडीएम अरविंद कुमार बाजपेई ने बताया कि जनपद पंचायत करेरा के लिए तहसीलदार जी एस बैरवा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनीषा चतुर्वेदी, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी दिनेश श्रीवास्तव तथा जनपद पंचायत नरवर में तहसीलदार श्रीमती कल्पना कुशवाह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नरवर एल एन पिप्पल सहित अधिकारियों को स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए जिम्मेवारी दी गयी है। क्षेत्र के सभी युवा जिनकी आयु जी डी हेतु साढे 17 साल से 21 वर्ष, ट्रेडमेन हेतु साढे 17 वर्ष से 23 वर्ष हो, वे युवा स्क्रीनिंग टेस्ट में भाग ले सकते हैं। शारीरिक दक्षता हेतु मापदंड अजजा हेतू ऊंचाई 162 सेंटीमीटर, वजन 48 किलोग्राम, सीना 77/82 सेंटीमीटर तथा अन्य उम्मीदवारों हेतु ऊंचाई 168 सेंटीमीटर, वजन 50 किलो, सीना 77/82 होना चाहिए। ऐसे युवा आयोजित स्क्रीनिंग टेस्ट में भाग ले सकते है। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के युवाओं का स्क्रीनिंग टेस्ट पिछले सप्ताह भी आयोजित किया गया था, उस में युवाओं की संख्या कम होने से स्क्रीनिंग टेस्ट पुनः आयोजित किया जा रहा है।
COMMENTS