जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.... जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर गुड रोड पर बृहस्पतिवार सुबह एक बस के ट्रक से टकरा जाने से बस में सवार न...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट....
जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर गुड रोड पर बृहस्पतिवार सुबह एक बस के ट्रक से टकरा जाने से बस में सवार नौ लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने बताया कि हादसा सुबह 6:30 बजे हुआ जब बस ने एक खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार नौ लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि हादसे के पीड़ित लोगों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने नौ लोगों की मौत की पुष्टि की और अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि बस में 45 से ज्यादा यात्री सवार थे. घायल यात्रियों के मुताबिक चालक बस को तेज रफ्तार से चला रहा था। इस दौरान गुड़ बायपास पर वो अपना नियंत्रण खो बैठा और बस की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई।दुर्घटना में बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए जिससे ड्राइवर और वहां बैठे यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर गुड रोड पर बृहस्पतिवार सुबह एक बस के ट्रक से टकरा जाने से बस में सवार नौ लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने बताया कि हादसा सुबह 6:30 बजे हुआ जब बस ने एक खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार नौ लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि हादसे के पीड़ित लोगों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने नौ लोगों की मौत की पुष्टि की और अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि बस में 45 से ज्यादा यात्री सवार थे. घायल यात्रियों के मुताबिक चालक बस को तेज रफ्तार से चला रहा था। इस दौरान गुड़ बायपास पर वो अपना नियंत्रण खो बैठा और बस की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई।दुर्घटना में बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए जिससे ड्राइवर और वहां बैठे यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
COMMENTS