जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... *लाला परिहार आमोलपठा/ संतोष शर्मा नरवर* *आमोलपठा/नरवर* मुश्किलें मजबूत बनाती है। सफर को मुकाम तक पहु...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
*लाला परिहार आमोलपठा/ संतोष शर्मा नरवर*
*आमोलपठा/नरवर*
मुश्किलें मजबूत बनाती है।
सफर को मुकाम तक पहुंचाती हैं।।
रास्ता कैसा भी हो बस हिम्मत होनी चाहिए।
सपनों में रंग भरने की कुब्बत होनी चाहिए।।
अभिनय के क्षेत्र में शिवपुरी जिले से जहां पहले भी कई कलाकार उभरकर टीवी शो, खेल, फिल्मों में कला का परिचय देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहे हैं वहीं नरवर कस्बे के वार्ड क्रमांक 11 दीनदयाल नगर में निवासरत मुन्नालाल असैया सहायक शिक्षक और श्रीमती धनकुँअर वाई के 18 वर्षीय बेटे राजेश असैया मॉडलिंग की दुनिया में अपनी पहचान बड़ी तेजी से बना रहा है। और अपनी मंजिल के करीब पहुंच गया है, अपनी प्राथमिक माध्यमिक एवं हायर सेकेंडरी स्तर तक की शिक्षा नरवर में ही रहकर की पूरी की बचपन से ही टीवी से मॉडलिंग का शौक जुनून में बदल गया। उसने ग्लैम इंडिया एकेडमी ग्वालियर से मॉडलिंग का कोर्स किया है।राजेश के मॉडलिंग सफर पर नजर डालें तो सर्वप्रथम सन 2018 में "मिस्टर एंड मिस ग्वालियर" मॉडल फैशन वीक में रैम्प पर हुनर दिखाते हुए टॉप टेन में से "मॉडल ऑफ द ईयर"का अवार्ड हांसिल किया।इसके बाद ग्वालियर में ही 8 सितंबर 2019 को ग्वालियर फैशन वीक में वॉक किया।फिर भोपाल में राष्ट्रीय स्तर की "मिस्टर एंड मिस सेंट्रल इंडिया" में देश के टॉप टेन मॉडल्स के साथ रैम्प पर चलकर" वेस्ट वॉक" का अवार्ड जीता।पिछले दिनों NE इंटरनेशनल फैशन वीक गुवाहाटी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मॉडलिंग कर चुके टॉप टेन मॉडलों के साथ रैम्प पर वॉक कर नरवर को गौरवान्वित कर चुके हैं।नरवर कस्वे के राजेश ने न सिर्फ सुनहरे सपने देखे बल्कि उन्हें मुकाम तक पहुंचाने के लिए एक संघर्षपूर्ण सफर भी तय किया। जब मॉडलिंग या फैशन की दुनिया के बारे में सोचना ही चुनौती था तब राजेश ने अपने इस शौक को कॅरियर बनाया तो उसने नरवर की तंग गलियों से गुवाहाटी के रैम्प पर अपना हुनर दिखाकर नरवर का मान बढ़ाया।छोटी सी उम्र में यह मुकाम हांसिल करने वाले राजेश ने बताया कि वह भविष्य में अपने शहर, जिले व प्रदेश का नाम रोशन करेगा।वह मॉडलिंग की दुनियां में अपनी अगल पहचान बनाना चाहता है।उकेरी गई प्रतिभा का श्रेय अपने माता पिता को दिया।मॉडलिंग के बारे में राजेश बताते हैं कि इस क्षेत्र में आने के लिए सबसे पहले आपको खुद पर विश्वास होना जरूरी है इस तरह के प्रोफेशन में आने की कई चुनोतियाँ हैं आपकी इक्षाशक्ति मजबूत हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती है।राजेश की इस सफलता पर क्षेत्रवासियों ने सुखद भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।
*लाला परिहार आमोलपठा/ संतोष शर्मा नरवर*
*आमोलपठा/नरवर*
मुश्किलें मजबूत बनाती है।
सफर को मुकाम तक पहुंचाती हैं।।
रास्ता कैसा भी हो बस हिम्मत होनी चाहिए।
सपनों में रंग भरने की कुब्बत होनी चाहिए।।
अभिनय के क्षेत्र में शिवपुरी जिले से जहां पहले भी कई कलाकार उभरकर टीवी शो, खेल, फिल्मों में कला का परिचय देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहे हैं वहीं नरवर कस्बे के वार्ड क्रमांक 11 दीनदयाल नगर में निवासरत मुन्नालाल असैया सहायक शिक्षक और श्रीमती धनकुँअर वाई के 18 वर्षीय बेटे राजेश असैया मॉडलिंग की दुनिया में अपनी पहचान बड़ी तेजी से बना रहा है। और अपनी मंजिल के करीब पहुंच गया है, अपनी प्राथमिक माध्यमिक एवं हायर सेकेंडरी स्तर तक की शिक्षा नरवर में ही रहकर की पूरी की बचपन से ही टीवी से मॉडलिंग का शौक जुनून में बदल गया। उसने ग्लैम इंडिया एकेडमी ग्वालियर से मॉडलिंग का कोर्स किया है।राजेश के मॉडलिंग सफर पर नजर डालें तो सर्वप्रथम सन 2018 में "मिस्टर एंड मिस ग्वालियर" मॉडल फैशन वीक में रैम्प पर हुनर दिखाते हुए टॉप टेन में से "मॉडल ऑफ द ईयर"का अवार्ड हांसिल किया।इसके बाद ग्वालियर में ही 8 सितंबर 2019 को ग्वालियर फैशन वीक में वॉक किया।फिर भोपाल में राष्ट्रीय स्तर की "मिस्टर एंड मिस सेंट्रल इंडिया" में देश के टॉप टेन मॉडल्स के साथ रैम्प पर चलकर" वेस्ट वॉक" का अवार्ड जीता।पिछले दिनों NE इंटरनेशनल फैशन वीक गुवाहाटी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मॉडलिंग कर चुके टॉप टेन मॉडलों के साथ रैम्प पर वॉक कर नरवर को गौरवान्वित कर चुके हैं।नरवर कस्वे के राजेश ने न सिर्फ सुनहरे सपने देखे बल्कि उन्हें मुकाम तक पहुंचाने के लिए एक संघर्षपूर्ण सफर भी तय किया। जब मॉडलिंग या फैशन की दुनिया के बारे में सोचना ही चुनौती था तब राजेश ने अपने इस शौक को कॅरियर बनाया तो उसने नरवर की तंग गलियों से गुवाहाटी के रैम्प पर अपना हुनर दिखाकर नरवर का मान बढ़ाया।छोटी सी उम्र में यह मुकाम हांसिल करने वाले राजेश ने बताया कि वह भविष्य में अपने शहर, जिले व प्रदेश का नाम रोशन करेगा।वह मॉडलिंग की दुनियां में अपनी अगल पहचान बनाना चाहता है।उकेरी गई प्रतिभा का श्रेय अपने माता पिता को दिया।मॉडलिंग के बारे में राजेश बताते हैं कि इस क्षेत्र में आने के लिए सबसे पहले आपको खुद पर विश्वास होना जरूरी है इस तरह के प्रोफेशन में आने की कई चुनोतियाँ हैं आपकी इक्षाशक्ति मजबूत हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती है।राजेश की इस सफलता पर क्षेत्रवासियों ने सुखद भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।
COMMENTS