जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... आमोलपठा करेरा विधानसभा के आमोलपठा क्षेत्र के उडवाहा गांव में महाशिवरात्रि के पर्व पर दो दिवसीय मेला...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
आमोलपठा करेरा विधानसभा के आमोलपठा क्षेत्र के उडवाहा गांव में महाशिवरात्रि के पर्व पर दो दिवसीय मेला का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया है, मेले के आखिरी दिन आज दंगल एवं नाल प्रतियोगिता आयोजित की गई है इस प्रतियोगिता में दूर- दूर से पहलवान आए, सभी पहलवानों ने अपने दाओ पेंच अजमाए और कुश्ती जीती। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद जाटव के द्वारा संतराम गुर्जर खेरोना प्रथम पुरस्कार 3100 रूपये, विशिष्ट अतिथि अमन लोधी आमोल कांग्रेस मंडल अध्यक्ष आमोलपठा के द्वारा द्वितीय पुरस्कार 2100 रूपये जसमंत गुर्जर मडी कोलारस को दिया गया। धनेश्वर नाथ पर दंगल एवं नाल प्रतियोगिता में मुख्य रूप से विनोद जाटव, अमन लोधी आमोल, वलवान गुर्जर दुमदुमा, दुर्ग सिंह लोधी पत्रकार, वीरू जाटव जयरावन, राजीव जैन, धर्म प्रेमी और खिलाड़ी पहलवान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
आमोलपठा करेरा विधानसभा के आमोलपठा क्षेत्र के उडवाहा गांव में महाशिवरात्रि के पर्व पर दो दिवसीय मेला का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया है, मेले के आखिरी दिन आज दंगल एवं नाल प्रतियोगिता आयोजित की गई है इस प्रतियोगिता में दूर- दूर से पहलवान आए, सभी पहलवानों ने अपने दाओ पेंच अजमाए और कुश्ती जीती। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद जाटव के द्वारा संतराम गुर्जर खेरोना प्रथम पुरस्कार 3100 रूपये, विशिष्ट अतिथि अमन लोधी आमोल कांग्रेस मंडल अध्यक्ष आमोलपठा के द्वारा द्वितीय पुरस्कार 2100 रूपये जसमंत गुर्जर मडी कोलारस को दिया गया। धनेश्वर नाथ पर दंगल एवं नाल प्रतियोगिता में मुख्य रूप से विनोद जाटव, अमन लोधी आमोल, वलवान गुर्जर दुमदुमा, दुर्ग सिंह लोधी पत्रकार, वीरू जाटव जयरावन, राजीव जैन, धर्म प्रेमी और खिलाड़ी पहलवान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
COMMENTS