जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... •आतंकवादी का अंत बुरा ही होता है: पं.रमाकान्त ब्यास •कंशवध करते हुये श्रीकृष्ण सुदामा की मित्रता का भावनात्...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
•आतंकवादी का अंत बुरा ही होता है: पं.रमाकान्त ब्यास
•कंशवध करते हुये श्रीकृष्ण सुदामा की मित्रता का भावनात्मक प्रशंग सुनाया
•नगरपरिषद के संयोजन में अमरशहीद चंद्रशेखर आजाद की कर्मस्थली पर मना महोत्सव
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा अंतर्गत खनियाधाना नगर में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के स्वतंत्रता संग्राम के समय की कर्मस्थली रही सीतापाठा प्रांगण मेें क्षेत्रीय विधायक केपीसिंह कक्काजू के निर्देशन व नगर परिषद खनियाधाना के संयोजन में भव्य महाशिवरात्री महोत्सव 18 से 22 फरवरी तक चल रहा था। जिसका समापन आज शनिवार को प्रांगण में आयोजित भव्य मेले के साथ चल रहे श्रीमदभागवतकथा सप्ताह के सप्तम दिवस कथा के समापन के साथ सम्पन्न हुआ। पिछोर एसडीएम एवं नगर परिषद प्रशासक उदयसिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का प्रबंधन देख रहे नगर परिषद सीएमओ विनय कुमार भट्ट एवं संजय शर्मा संजू के नेतृत्व में सभी व्यवस्थापकों, कार्यकर्ताओं एवं नागरिकगणों के सहयोग से सीतापाठा प्रांगण में सम्पन्न कराये गये इस भव्य आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा सका। आज अंतिम दिवस की कथा के दौरान ब्यासपीठ से हजारों दर्शकों से खचाखच भरे कथा पाण्डाल को ज्ञानोपदेश देते हुये भागवतभूषण पं.रमाकान्त ब्यास ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं में शारीरिक रूप से बिकलांग कुबडी महिला पर कृपा करते हुये उसे सुंदर स्त्री का रूप प्रदान करने की कथा सुनाई। साथ ही गर्भसंहिता की कथाओं से परिचित कराते हुये कंश को आतंक का पर्याय बताया और कहा कि जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने कंश को तडपा तडपाकर मारा। उसी प्रकार देशवासियों के साथ आतंक बरपाने वाले आतंकवादी का अंत बुरा ही होता है। उसे भी कंश की तरह ही दुर्गती होती हुई मौत मरना पडता है। कथा के समापन के दिवस महाराज श्री ने भगवान श्रीकृष्ण और मित्र सुदामा के मित्रप्रेम की कथा श्रवण कराई। जिसे सुनकर श्रोताओं की आंखों के आंसू थम ना सके । कृष्ण सुदामा की मित्रता को त्याग और समर्पण रूपी प्रेम से परिभाषित करते हुये महाराज श्री ने सुदामा की कृष्ण भक्ति से श्रद्धालुओं को परिचित कराया। कार्यक्रम के अंत में श्री ब्यास ने मंच से क्षेत्रीय विधायक केपीसिंह कक्काजू को साधुवाद देते हुये कार्यक्रम आयोजक नगर परिषद, प्रशासक एसडीएम उदयसिंह सिकरवार, नगर परिषद पिछोर खनियाधाना के सीएमओ एवं कार्यक्रम का पूर्ण प्रबंधन देख रहे विनय कुमार भटट, संजय शर्मा संजू, को जनहित में इस प्रकार के आयोजन कराने के लिये प्रशंसा करते हुये उन्हें कर्मठ, लग्रशील, निष्ठावान और अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदारी से कार्य करने वाला व्यक्ति बताया। वहीं महाराज श्री ने कार्यक्रम की व्यवस्था देख रहे सभी कार्यकर्तागणों, व्यवस्थापकों, की मेहनत के लिये सराहा और आशीर्वाद दिया। कहा कि उन पर ठाकुरजी की कृपा बरसती रहे। साथ ही कार्यक्रम के दौरान समाचार पत्रों , न्यूज चैनलों व सोशल मीडिया के माध्यम से एैसे भव्य आयोजनों के माध्यम से जन जन को जागरूक करने की दृष्टि से किये गये सफलतम कवरेज की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के दौरान जनमानस श्रद्धालुओं के भक्तिभाव को प्रणाम करते हुये महाराज श्री ने भगवान की अमृतमई कथा का श्रवण पान करने के लिये साधुवाद देते हुये भक्तजनों पर इसी प्रकार ठाकुरजी कृपा बनाये रखें और इसी तरह से आगे भी कथा श्रवण करने को उन्हें मिलती रहे एैसी कामना करते हुये कृतज्ञता व्यक्त की। कथा समापन के अवसर पर महाराज श्री का ब्यासपीठ पर कार्यक्रम आयोजक नगर परिषद सीएमओ विनय कुमार भटट , व्यवस्थापकगण, कार्यकर्तागणों व महाराजश्री के शिष्यगणों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत करते हुये वारी बारी से उनसे आशीर्वाद लिया गया और कथा रसपान कर आनंदित होते हुये नम आंखों से महाराजश्री को विदाई दी।
पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठे प्रश्र
शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग में खनियाधाना थाना क्षेत्रांतर्गत सीतापाठा स्थान पर आयोजित महाशिवरात्री महोत्सव के दौरान नगर परिषद द्वारा संयोजित भव्य मेला एवं श्रीमदभागवतकथा के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस दौरान 21 फरवरी को महाशिवरात्री पर्व के दौरान सीतापाठा स्थित शिव मंदिर पर लाखों भक्तों की भीड ने दर्शन किये। आयोजित भव्य मेले में भी लाखों लोगों की भीड देखी गई। लेकिन खनियाधाना थाना क्षेत्रांतर्गत आयोजित इस बडे कार्यक्रम के दौरान लाखों आमजन की भीड को कंट्रोल करने के लिये सुरक्षा के नाम पर कोई पुख्ता इंतजामात देखने को नहीं मिले। शिव मंदिर पर नगर सेना के एक जवान के अलावा मेला द्वार पर एक जवान तैनात किया गया था। इसके अलावा हजारों लाखों की भीड बिना सुरक्षा के ही कार्यक्रम में सहभागी बनी हुई देखी गई। आमजन में चर्चा का विषय बना खनियाधाना पुलिस विभाग की इस लापरवाहीपूर्ण कार्यवाही एवं आमजन को सुरक्षा मुहैया ना कराने की निंदा सुनने को मिलती रही। जब कार्यक्रम प्रशासन का था। आयोजक प्रशासन ही था। तो फिर पुलिस प्रशासन इस आयोजन में अपने कर्तव्यों से मुंह मोडते क्यों देखा गया यह प्रश्र कार्यक्रम के अंत तक लोगों के लिये बना रहा।
सीएमओ ने प्रकट किया आभार
सीतापाठा प्रांगण में चल रहे महाशिवरात्रि महोत्सव के दौरान श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के समापन के अवसर पर नगर परिषद खनियाधाना एवं पिछोर के सीएमओ विनय कुमार भट्ट ने व्यासपीठ पर विराजमान भागवत भूषण पं. रमाकांत व्यास से आशीर्वाद प्राप्त कर उनकी चरण वन्दना एवं आभार व्यक्त किया। साथ ही क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री केपी सिंह कक्काजू का कार्यक्रम के दौरान निर्देशन मिलते रहने पर उन्हें धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। साथ ही नगर परिषद प्रशासक व एसडीएम पिछोर उदय सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न होने पर आभार जताया। सीएमओ श्री भट्ट ने कार्यक्रम सहयोगी संजय शर्मा संजू के प्रबंधन की सराहना करते हुये धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। साथ ही समस्त पत्रकारगणों, व्यवस्थापकगणों, कार्यकर्तागणों के द्वारा कार्यक्रम के दौरान भरपूर सहयोग प्राप्त होना कार्यक्रम की सफलता का श्रेय बताते हुये आभार व्यक्त किया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित एवं सहयोगी रही क्षेत्र की जनता के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
•आतंकवादी का अंत बुरा ही होता है: पं.रमाकान्त ब्यास
•कंशवध करते हुये श्रीकृष्ण सुदामा की मित्रता का भावनात्मक प्रशंग सुनाया
•नगरपरिषद के संयोजन में अमरशहीद चंद्रशेखर आजाद की कर्मस्थली पर मना महोत्सव
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा अंतर्गत खनियाधाना नगर में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के स्वतंत्रता संग्राम के समय की कर्मस्थली रही सीतापाठा प्रांगण मेें क्षेत्रीय विधायक केपीसिंह कक्काजू के निर्देशन व नगर परिषद खनियाधाना के संयोजन में भव्य महाशिवरात्री महोत्सव 18 से 22 फरवरी तक चल रहा था। जिसका समापन आज शनिवार को प्रांगण में आयोजित भव्य मेले के साथ चल रहे श्रीमदभागवतकथा सप्ताह के सप्तम दिवस कथा के समापन के साथ सम्पन्न हुआ। पिछोर एसडीएम एवं नगर परिषद प्रशासक उदयसिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का प्रबंधन देख रहे नगर परिषद सीएमओ विनय कुमार भट्ट एवं संजय शर्मा संजू के नेतृत्व में सभी व्यवस्थापकों, कार्यकर्ताओं एवं नागरिकगणों के सहयोग से सीतापाठा प्रांगण में सम्पन्न कराये गये इस भव्य आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा सका। आज अंतिम दिवस की कथा के दौरान ब्यासपीठ से हजारों दर्शकों से खचाखच भरे कथा पाण्डाल को ज्ञानोपदेश देते हुये भागवतभूषण पं.रमाकान्त ब्यास ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं में शारीरिक रूप से बिकलांग कुबडी महिला पर कृपा करते हुये उसे सुंदर स्त्री का रूप प्रदान करने की कथा सुनाई। साथ ही गर्भसंहिता की कथाओं से परिचित कराते हुये कंश को आतंक का पर्याय बताया और कहा कि जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने कंश को तडपा तडपाकर मारा। उसी प्रकार देशवासियों के साथ आतंक बरपाने वाले आतंकवादी का अंत बुरा ही होता है। उसे भी कंश की तरह ही दुर्गती होती हुई मौत मरना पडता है। कथा के समापन के दिवस महाराज श्री ने भगवान श्रीकृष्ण और मित्र सुदामा के मित्रप्रेम की कथा श्रवण कराई। जिसे सुनकर श्रोताओं की आंखों के आंसू थम ना सके । कृष्ण सुदामा की मित्रता को त्याग और समर्पण रूपी प्रेम से परिभाषित करते हुये महाराज श्री ने सुदामा की कृष्ण भक्ति से श्रद्धालुओं को परिचित कराया। कार्यक्रम के अंत में श्री ब्यास ने मंच से क्षेत्रीय विधायक केपीसिंह कक्काजू को साधुवाद देते हुये कार्यक्रम आयोजक नगर परिषद, प्रशासक एसडीएम उदयसिंह सिकरवार, नगर परिषद पिछोर खनियाधाना के सीएमओ एवं कार्यक्रम का पूर्ण प्रबंधन देख रहे विनय कुमार भटट, संजय शर्मा संजू, को जनहित में इस प्रकार के आयोजन कराने के लिये प्रशंसा करते हुये उन्हें कर्मठ, लग्रशील, निष्ठावान और अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदारी से कार्य करने वाला व्यक्ति बताया। वहीं महाराज श्री ने कार्यक्रम की व्यवस्था देख रहे सभी कार्यकर्तागणों, व्यवस्थापकों, की मेहनत के लिये सराहा और आशीर्वाद दिया। कहा कि उन पर ठाकुरजी की कृपा बरसती रहे। साथ ही कार्यक्रम के दौरान समाचार पत्रों , न्यूज चैनलों व सोशल मीडिया के माध्यम से एैसे भव्य आयोजनों के माध्यम से जन जन को जागरूक करने की दृष्टि से किये गये सफलतम कवरेज की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के दौरान जनमानस श्रद्धालुओं के भक्तिभाव को प्रणाम करते हुये महाराज श्री ने भगवान की अमृतमई कथा का श्रवण पान करने के लिये साधुवाद देते हुये भक्तजनों पर इसी प्रकार ठाकुरजी कृपा बनाये रखें और इसी तरह से आगे भी कथा श्रवण करने को उन्हें मिलती रहे एैसी कामना करते हुये कृतज्ञता व्यक्त की। कथा समापन के अवसर पर महाराज श्री का ब्यासपीठ पर कार्यक्रम आयोजक नगर परिषद सीएमओ विनय कुमार भटट , व्यवस्थापकगण, कार्यकर्तागणों व महाराजश्री के शिष्यगणों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत करते हुये वारी बारी से उनसे आशीर्वाद लिया गया और कथा रसपान कर आनंदित होते हुये नम आंखों से महाराजश्री को विदाई दी।
पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठे प्रश्र
शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग में खनियाधाना थाना क्षेत्रांतर्गत सीतापाठा स्थान पर आयोजित महाशिवरात्री महोत्सव के दौरान नगर परिषद द्वारा संयोजित भव्य मेला एवं श्रीमदभागवतकथा के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस दौरान 21 फरवरी को महाशिवरात्री पर्व के दौरान सीतापाठा स्थित शिव मंदिर पर लाखों भक्तों की भीड ने दर्शन किये। आयोजित भव्य मेले में भी लाखों लोगों की भीड देखी गई। लेकिन खनियाधाना थाना क्षेत्रांतर्गत आयोजित इस बडे कार्यक्रम के दौरान लाखों आमजन की भीड को कंट्रोल करने के लिये सुरक्षा के नाम पर कोई पुख्ता इंतजामात देखने को नहीं मिले। शिव मंदिर पर नगर सेना के एक जवान के अलावा मेला द्वार पर एक जवान तैनात किया गया था। इसके अलावा हजारों लाखों की भीड बिना सुरक्षा के ही कार्यक्रम में सहभागी बनी हुई देखी गई। आमजन में चर्चा का विषय बना खनियाधाना पुलिस विभाग की इस लापरवाहीपूर्ण कार्यवाही एवं आमजन को सुरक्षा मुहैया ना कराने की निंदा सुनने को मिलती रही। जब कार्यक्रम प्रशासन का था। आयोजक प्रशासन ही था। तो फिर पुलिस प्रशासन इस आयोजन में अपने कर्तव्यों से मुंह मोडते क्यों देखा गया यह प्रश्र कार्यक्रम के अंत तक लोगों के लिये बना रहा।
सीएमओ ने प्रकट किया आभार
सीतापाठा प्रांगण में चल रहे महाशिवरात्रि महोत्सव के दौरान श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के समापन के अवसर पर नगर परिषद खनियाधाना एवं पिछोर के सीएमओ विनय कुमार भट्ट ने व्यासपीठ पर विराजमान भागवत भूषण पं. रमाकांत व्यास से आशीर्वाद प्राप्त कर उनकी चरण वन्दना एवं आभार व्यक्त किया। साथ ही क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री केपी सिंह कक्काजू का कार्यक्रम के दौरान निर्देशन मिलते रहने पर उन्हें धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। साथ ही नगर परिषद प्रशासक व एसडीएम पिछोर उदय सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न होने पर आभार जताया। सीएमओ श्री भट्ट ने कार्यक्रम सहयोगी संजय शर्मा संजू के प्रबंधन की सराहना करते हुये धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। साथ ही समस्त पत्रकारगणों, व्यवस्थापकगणों, कार्यकर्तागणों के द्वारा कार्यक्रम के दौरान भरपूर सहयोग प्राप्त होना कार्यक्रम की सफलता का श्रेय बताते हुये आभार व्यक्त किया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित एवं सहयोगी रही क्षेत्र की जनता के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
COMMENTS