जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... चिनहट के शिवपुरी उपकेन्द्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं के यहां समय से बिज...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
बिना वर्दी के घूम रहे कर्मचारियों ने आननफानन वर्दी पहनकर उपकेन्द्र में आ धमके।
चिनहट के शिवपुरी उपकेन्द्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं के यहां समय से बिजली का बिल नहीं पहुंच रहा है। उपभोक्ताओं के यहां समय से बिजली बिल पहुंचाने के साथ ही उनसे देरी होने के लिए माफी भी मांगे। वहीं अभियंताओं को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि स्मार्ट बनने के साथ ही काम करने में भी स्मार्टनेस बने।
शुक्रवार को तीसरी बार ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा चिनहट के शिवपुरी उपकेन्द्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। लगभग तीन महीने पहले इसी उपकेन्द्र के निरीक्षण में ऊर्जा मंत्री ने एसडीओ दीपक मिश्रा और जेई की लापरवाही पर बाहर का रास्ता दिखाया था। ऊर्जा मंत्री की इस सख्ती को देखते हुए शुक्रवार को अचानक उपकेन्द्र पहुंचने से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
अभियंताओं को दी चेतावनी
ऊर्जा मंत्री ने साफ तौर पर अभियंताओं को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अभियंता और कर्मचारी उपभोक्ताओं के हितों के लिए काम रहे, उनके कामों को प्राथमिकता से लेते हुए कराया जाए। किसी भी स्तर से उपभोक्ताओं को दौड़ाया न जाए। यदि इस तरह की कोई शिकायत आती है तो सीधे तौर पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने विभाग के उपभोक्ता देवों भव को शत प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को लापरवाह रवैये के फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के यहां बिजली बिल नहीं पहुंच रहा है, उनके यहां पर बिलों को पहुंचाया जाए और उपभोक्ताओं से माफी मांगे। श्री शर्मा ने अभियंताओं के स्मार्ट बनने के साथ ही काम करने में भी स्मार्टनेस करने की बात कहीं। उन्होंने विभागीय और उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए काम करने की बात कहीं।
COMMENTS