जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... किसान सम्मेलन मे वितरण खाने का पैकेट पिछोर आज दिनांक 22 फरवरी शनिवार को पिछोर मे तहसीलस्तरीय ऋण माफी किसा...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
पिछोर आज दिनांक 22 फरवरी शनिवार को पिछोर मे तहसीलस्तरीय ऋण माफी किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। चंदेरी रोड स्थित छत्रसाल स्टेडियम पिछोर में आयोजित तहसीलस्तरीय ऋण माफी किसान सम्मेलन में तहसील भर के किसान शामिल हुए।
सम्मेलन का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक के.पी सिंह (कक्काजू) एवं कलेक्टर सहित अन्य अतिथियों के साथ किया।
*किसान सम्मेलन के नाम पर किया लाखों का घोटाला*
किसान सम्मेलन में पहुंचे किसानों के लिए कृषि विभाग द्वारा खाने के पैकेट की व्यवस्था की गई थी। सम्मेलन में पहुंचे किसानों को भी बेसब्री से भोजन का इंतजार था
सूत्रों के हवाले मिली जानकारी अनुसार सम्मेलन मे लगभग 5 हजार पुड़ी/सब्जी के पैकेट आये जिसमे बिल पर लगभग 8 हजार दर्शाया गया। जहाँ सम्भवता लोगो के आने की संख्या 1500 रही होगी जिसमे 1 पैकेट की कीमत लगभग 50/60 रू होगी जिसमे केवल एक सब्जी मिर्ची व 6 पुड़ी है तथा सहगल का टेंट लगबाया गया जो लगभग 2 लाख रू का लगा जबकी 50 हजार रू टेंट लग रहा था तो 2 लाख रू के टेंट की क्या आवश्यकता थी
*वितरण के समय किसान परेशान रहे।*
---
नियमों की उड़ी धज्जियां, अनजान बने रहे जिम्मेदार वितरण के समय लोगो को हुई काफी परेशानी जिनपर नही दिया किसी ने ध्यान तथा किसान सम्मेलन के दौरान किसानों को भोजन कराने के लिए खुलेआम लाल सिलेंडर का उपयोग कर नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं। कार्यक्रम में अधिकारी लोग भी लेकर मौजूद रहे, लेकिन सभी जानकर भी अनजान बने रहे।
![]() |
किसान सम्मेलन मे वितरण खाने का पैकेट |
पिछोर आज दिनांक 22 फरवरी शनिवार को पिछोर मे तहसीलस्तरीय ऋण माफी किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। चंदेरी रोड स्थित छत्रसाल स्टेडियम पिछोर में आयोजित तहसीलस्तरीय ऋण माफी किसान सम्मेलन में तहसील भर के किसान शामिल हुए।
सम्मेलन का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक के.पी सिंह (कक्काजू) एवं कलेक्टर सहित अन्य अतिथियों के साथ किया।
*किसान सम्मेलन के नाम पर किया लाखों का घोटाला*
किसान सम्मेलन में पहुंचे किसानों के लिए कृषि विभाग द्वारा खाने के पैकेट की व्यवस्था की गई थी। सम्मेलन में पहुंचे किसानों को भी बेसब्री से भोजन का इंतजार था
सूत्रों के हवाले मिली जानकारी अनुसार सम्मेलन मे लगभग 5 हजार पुड़ी/सब्जी के पैकेट आये जिसमे बिल पर लगभग 8 हजार दर्शाया गया। जहाँ सम्भवता लोगो के आने की संख्या 1500 रही होगी जिसमे 1 पैकेट की कीमत लगभग 50/60 रू होगी जिसमे केवल एक सब्जी मिर्ची व 6 पुड़ी है तथा सहगल का टेंट लगबाया गया जो लगभग 2 लाख रू का लगा जबकी 50 हजार रू टेंट लग रहा था तो 2 लाख रू के टेंट की क्या आवश्यकता थी
*वितरण के समय किसान परेशान रहे।*
---
नियमों की उड़ी धज्जियां, अनजान बने रहे जिम्मेदार वितरण के समय लोगो को हुई काफी परेशानी जिनपर नही दिया किसी ने ध्यान तथा किसान सम्मेलन के दौरान किसानों को भोजन कराने के लिए खुलेआम लाल सिलेंडर का उपयोग कर नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं। कार्यक्रम में अधिकारी लोग भी लेकर मौजूद रहे, लेकिन सभी जानकर भी अनजान बने रहे।
COMMENTS