जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... लाला परिहार आमोलपठा आमोलपठा शिवपुरी जिले के नरवर थाना अंतर्गत आमोलपठा व नरवर के बीच कोडर की पुलिय...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
लाला परिहार आमोलपठा
आमोलपठा शिवपुरी जिले के नरवर थाना अंतर्गत आमोलपठा व नरवर के बीच कोडर की पुलिया के पास मंगलवार की शाम एक कार सवार डॉक्टर ने बाइक सवार दंपती में जोरदार टक्कर मार दी।
घटना में जहां की मौके पर ही मौत हो गई, वही पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने आरोपी डाॅक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है । घटना के बाद आरोपी फरार हैं । कोडर निवासी अंगद पुत्र भगुन सिंह बैश उम्र 50 साल अपनी पत्नी कमला बाई के साथ बाइक सवार पर बैठकर नरवर से अपने घर आ रही थी ।
इसी दौरान शाम करीब 4 बजे गाव के मोड से करैरा से आमोलपठा होते हुए एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पति व पत्नी में जोरदार टक्कर मार दी। कार डॉ संतोष पाठक निवासी नरवर चला रहा था जो कि ग्वालियर के एक शासकीय अस्पताल में पदस्थ हैं ।
घटना में अंगद की सिर में गंभीर चोट व अधिक खून बहाने से मौत हो गई, जबकि अंगद की पत्नी कमला बाई के एक हाथ व पैर में फ्रैक्चर हो गई है जिसके चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना के बाद आरोपी डॉक्टर कार छोड़कर फरार फरार बताया गया है । इधर नरवर पुलिस ने शाव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
लाला परिहार आमोलपठा
आमोलपठा शिवपुरी जिले के नरवर थाना अंतर्गत आमोलपठा व नरवर के बीच कोडर की पुलिया के पास मंगलवार की शाम एक कार सवार डॉक्टर ने बाइक सवार दंपती में जोरदार टक्कर मार दी।
घटना में जहां की मौके पर ही मौत हो गई, वही पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने आरोपी डाॅक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है । घटना के बाद आरोपी फरार हैं । कोडर निवासी अंगद पुत्र भगुन सिंह बैश उम्र 50 साल अपनी पत्नी कमला बाई के साथ बाइक सवार पर बैठकर नरवर से अपने घर आ रही थी ।
इसी दौरान शाम करीब 4 बजे गाव के मोड से करैरा से आमोलपठा होते हुए एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पति व पत्नी में जोरदार टक्कर मार दी। कार डॉ संतोष पाठक निवासी नरवर चला रहा था जो कि ग्वालियर के एक शासकीय अस्पताल में पदस्थ हैं ।
घटना में अंगद की सिर में गंभीर चोट व अधिक खून बहाने से मौत हो गई, जबकि अंगद की पत्नी कमला बाई के एक हाथ व पैर में फ्रैक्चर हो गई है जिसके चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना के बाद आरोपी डॉक्टर कार छोड़कर फरार फरार बताया गया है । इधर नरवर पुलिस ने शाव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
COMMENTS