जिद्दी रिपोर्टर अपडेट...... अतुल जैन खनियाधाना। चंद्रशेखर आजाद की कर्म स्थली सीता पाठा पर चंद्रशेखर आजाद की पुण...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट......
अतुल जैन
खनियाधाना। चंद्रशेखर आजाद की कर्म स्थली सीता पाठा पर चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें विधायक प्रतिनिधि संजय शर्मा संजू ने कहा कि खनियाधाना की पहचान चंद्रशेखर आजाद से है खनियाधाना में उन्होंने काफी समय बिताया आजादी को दिए उनके योगदान में आजाद का खनियाधाना में रहना मुख्य रूप से सीता पाठा पर जो समय बिताया उसके लिए खनियाधाना क्षेत्र की जनता उनकी जन्मतिथि और पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रम करती है उनकी स्मृति में खनियाधाना में अखिल भारतीय क्रिकेट और सीता पर शिवरात्रि के अवसर पर मेला का आयोजन होता है उनके द्वारा बताए गए समाज के कई साक्ष्य मिलते हैं इस अवसर पर अनिल पांडे अधिमान्य पत्रकार सभा को संबोधित करते हुए कहा चंद्रशेखर महाराज खलक सिंह जूदेव द्वारा आजादी के लिए योगदान दिया है भुलाया नहीं जा सकता चंद्रशेखर आजाद के साथ महाराजा खलकसिंह जूदेव ने भी आजादी की लड़ाई के लिए अपने पहनने के जेवर तक दान में दे दिए थे और अंग्रेजों से गुप्त रह कर के आजादी में बहुत बड़ा योगदान दिया सीता पाठक पर दिन के समय चंद्रशेखर आजाद रहते थे और रात्रि के समय गोविंद बिहारी मंदिर पर रहते थे उनके पास जो पिस्टल है खनियाधाना स्टेट की है उनका जो चित्र पूरे देश में मूछों का वह खनियाधाना के चित्रकार का है ऐसा यहां के बुजुर्ग बताते रहे इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से साकेत पुरोहित करार खेड़ा राजू राजा बुंदेला राजा सुरेंद्र पांडे मनोज परिहार अजय पाठक सुरेंद्र यादव आदि लोगों ने पुष्प समर्पित के दीप प्रज्वलित किया शहीदों की मजारों पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर जो फिदा करने वालों का यही बाकी निशा होगा
अतुल जैन
खनियाधाना। चंद्रशेखर आजाद की कर्म स्थली सीता पाठा पर चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें विधायक प्रतिनिधि संजय शर्मा संजू ने कहा कि खनियाधाना की पहचान चंद्रशेखर आजाद से है खनियाधाना में उन्होंने काफी समय बिताया आजादी को दिए उनके योगदान में आजाद का खनियाधाना में रहना मुख्य रूप से सीता पाठा पर जो समय बिताया उसके लिए खनियाधाना क्षेत्र की जनता उनकी जन्मतिथि और पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रम करती है उनकी स्मृति में खनियाधाना में अखिल भारतीय क्रिकेट और सीता पर शिवरात्रि के अवसर पर मेला का आयोजन होता है उनके द्वारा बताए गए समाज के कई साक्ष्य मिलते हैं इस अवसर पर अनिल पांडे अधिमान्य पत्रकार सभा को संबोधित करते हुए कहा चंद्रशेखर महाराज खलक सिंह जूदेव द्वारा आजादी के लिए योगदान दिया है भुलाया नहीं जा सकता चंद्रशेखर आजाद के साथ महाराजा खलकसिंह जूदेव ने भी आजादी की लड़ाई के लिए अपने पहनने के जेवर तक दान में दे दिए थे और अंग्रेजों से गुप्त रह कर के आजादी में बहुत बड़ा योगदान दिया सीता पाठक पर दिन के समय चंद्रशेखर आजाद रहते थे और रात्रि के समय गोविंद बिहारी मंदिर पर रहते थे उनके पास जो पिस्टल है खनियाधाना स्टेट की है उनका जो चित्र पूरे देश में मूछों का वह खनियाधाना के चित्रकार का है ऐसा यहां के बुजुर्ग बताते रहे इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से साकेत पुरोहित करार खेड़ा राजू राजा बुंदेला राजा सुरेंद्र पांडे मनोज परिहार अजय पाठक सुरेंद्र यादव आदि लोगों ने पुष्प समर्पित के दीप प्रज्वलित किया शहीदों की मजारों पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर जो फिदा करने वालों का यही बाकी निशा होगा
COMMENTS