जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... कोराना बीमारी से उत्पन्न संकट के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अपील पर भाजपा नेता धैर्यवर्धन ने ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
कोराना बीमारी से उत्पन्न संकट के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अपील पर भाजपा नेता धैर्यवर्धन ने यह भावनात्मक सहयोग राशि भोपाल के बैंक खाता क्रमांक 10078152483 एवम् आईएफएससी कोड SBIN0001056 में जमा कराई है ।
भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य धैर्यवर्धन ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि मेरी मां पुष्पा शर्मा , मेरी पत्नी श्रीमती अभिलाषा , बेटा यशवर्धन , बिटिया कु. जिज्ञासा और मैं स्वयं धैर्यवर्धन परिवार के पांच सदस्यों के पांच सौ रुपए प्रति व्यक्ति के मान से मेरे परिवार का गिलहरी तुल्य योगदान समाज को प्रेम और श्रद्धा सहित अर्पित है ।
इस निमित्त यह मेरी पहली आहुति है ।
उन्होंने कहा कि मेरा समाजसेवी,आर्थिक तौर पर अति सामान्य परिवार अन्यान्य प्रकार से भी सतत सेवारत रहेगा । भाजपा नेता धैर्यवर्धन ने कहा कि शिवपुरी जैसे छोटे शहर में भी भामाशाह मौजूद हैं । पवन जैन और अमित गुप्ता ने जहां एक एक लाख की रकम शासन को दान की है वहीं शिवपुरी के निवासी आईएएस अधिकारी भास्कर लाक्षाकार ने अपना एक माह का वेतन देने का स्वागतयोग्य निर्णय लिया है । भाजपा नेता धैर्यवर्धन ने बताया कि उनकी इसके अलावा भी आर्थिक एवम् कई प्रकार से निरंतर योगदान की भूमिका रहेगी ।जिला प्रशासन यदि चाहे तो बतौर वालंटियर भी वे सेवा देने तैयार हैं ।
उन्होंने आम लोगों से की अपनी अपील में दोहराया की बूंद बूंद से ही घड़ा भर जाता है ।
कोराना इस युग की भयंकर महामारी है,देश के प्रधानमंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री सहित सरकारी मशीनरी के लाखों लोग और समाजसेवी नागरिक भी बड़ी तादाद में स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए दिन रात एक किए हुए है अतः हम सभी को मानवता को बचाने के लिए लड़ी जा रही इस लड़ाई में कुछ न कुछ भूमिका अदा करनी ही चाहिए ।
कोराना बीमारी से उत्पन्न संकट के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अपील पर भाजपा नेता धैर्यवर्धन ने यह भावनात्मक सहयोग राशि भोपाल के बैंक खाता क्रमांक 10078152483 एवम् आईएफएससी कोड SBIN0001056 में जमा कराई है ।
भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य धैर्यवर्धन ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि मेरी मां पुष्पा शर्मा , मेरी पत्नी श्रीमती अभिलाषा , बेटा यशवर्धन , बिटिया कु. जिज्ञासा और मैं स्वयं धैर्यवर्धन परिवार के पांच सदस्यों के पांच सौ रुपए प्रति व्यक्ति के मान से मेरे परिवार का गिलहरी तुल्य योगदान समाज को प्रेम और श्रद्धा सहित अर्पित है ।
इस निमित्त यह मेरी पहली आहुति है ।
उन्होंने कहा कि मेरा समाजसेवी,आर्थिक तौर पर अति सामान्य परिवार अन्यान्य प्रकार से भी सतत सेवारत रहेगा । भाजपा नेता धैर्यवर्धन ने कहा कि शिवपुरी जैसे छोटे शहर में भी भामाशाह मौजूद हैं । पवन जैन और अमित गुप्ता ने जहां एक एक लाख की रकम शासन को दान की है वहीं शिवपुरी के निवासी आईएएस अधिकारी भास्कर लाक्षाकार ने अपना एक माह का वेतन देने का स्वागतयोग्य निर्णय लिया है । भाजपा नेता धैर्यवर्धन ने बताया कि उनकी इसके अलावा भी आर्थिक एवम् कई प्रकार से निरंतर योगदान की भूमिका रहेगी ।जिला प्रशासन यदि चाहे तो बतौर वालंटियर भी वे सेवा देने तैयार हैं ।
उन्होंने आम लोगों से की अपनी अपील में दोहराया की बूंद बूंद से ही घड़ा भर जाता है ।
कोराना इस युग की भयंकर महामारी है,देश के प्रधानमंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री सहित सरकारी मशीनरी के लाखों लोग और समाजसेवी नागरिक भी बड़ी तादाद में स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए दिन रात एक किए हुए है अतः हम सभी को मानवता को बचाने के लिए लड़ी जा रही इस लड़ाई में कुछ न कुछ भूमिका अदा करनी ही चाहिए ।
COMMENTS