जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... शिवपुरी। डायल-100 पुलिस कंट्रोल रुम भोपाल से पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी को शनिवार को सूचना मिली कि एक नाबालिग ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
शिवपुरी। डायल-100 पुलिस कंट्रोल रुम भोपाल से पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी को शनिवार को सूचना मिली कि एक नाबालिग बच्ची रोते हुए अकेली द्वारकापुरी कॉलोनी शिवपुरी में एक व्यक्ति को मिली है। उक्त सूचना पर पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी द्वारा एफआरव्ही-6 को तत्काल मौके पर पहु?चने आदेशित किया। पुलिस स्टाफ आरक्षक जसवंत धाकड़ एवं पायलेट गोलू करारे ने मौके पर पहुंचकर गुम बच्ची के संबंध में पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि बच्ची अकेली रोते हुए द्वारकापुरी कॉलोनी शिवपुरी में मिली है, जिसकी सूचना डायल-100 को दी गई। बच्ची रो रही थी जिसे चुप कराकर उससे उसके घर के बारे में पूछा तो वह अपने घर का पता नहीं बता पाई, तब पुलिस ने बच्ची को साथ में लेकर करौंदी कॉलोनी, दर्पण कॉलोनी, न्यू दर्पण कॉलोनी में जाकर मुनादी करवाई एवं बच्ची के परिजनों को क्षेत्र की सभी गलियों में तलाश किया।
करीब आधा घण्टे की मशक्कत के पश्चात उनके घर का पता चला कि उक्त बच्ची न्यू दर्पण कॉलोनी में सुरेश धाकड़ के मकान में रहती है। बाद में बच्ची को उसके घर सुरेश धाकड़ के मकान में पहुंच कर उसकी मां लक्ष्मी पत्नी प्रमोद धाकड़ निवासी न्यू दर्पण कॉलोनी शिवपुरी के सुपुर्द किया गया। बच्ची के परिवार वालों ने पुलिस का धन्यवाद व्यक्त कर अपने बच्चों की ठीक से ध्यान रखने की बात कही।
शिवपुरी। डायल-100 पुलिस कंट्रोल रुम भोपाल से पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी को शनिवार को सूचना मिली कि एक नाबालिग बच्ची रोते हुए अकेली द्वारकापुरी कॉलोनी शिवपुरी में एक व्यक्ति को मिली है। उक्त सूचना पर पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी द्वारा एफआरव्ही-6 को तत्काल मौके पर पहु?चने आदेशित किया। पुलिस स्टाफ आरक्षक जसवंत धाकड़ एवं पायलेट गोलू करारे ने मौके पर पहुंचकर गुम बच्ची के संबंध में पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि बच्ची अकेली रोते हुए द्वारकापुरी कॉलोनी शिवपुरी में मिली है, जिसकी सूचना डायल-100 को दी गई। बच्ची रो रही थी जिसे चुप कराकर उससे उसके घर के बारे में पूछा तो वह अपने घर का पता नहीं बता पाई, तब पुलिस ने बच्ची को साथ में लेकर करौंदी कॉलोनी, दर्पण कॉलोनी, न्यू दर्पण कॉलोनी में जाकर मुनादी करवाई एवं बच्ची के परिजनों को क्षेत्र की सभी गलियों में तलाश किया।
करीब आधा घण्टे की मशक्कत के पश्चात उनके घर का पता चला कि उक्त बच्ची न्यू दर्पण कॉलोनी में सुरेश धाकड़ के मकान में रहती है। बाद में बच्ची को उसके घर सुरेश धाकड़ के मकान में पहुंच कर उसकी मां लक्ष्मी पत्नी प्रमोद धाकड़ निवासी न्यू दर्पण कॉलोनी शिवपुरी के सुपुर्द किया गया। बच्ची के परिवार वालों ने पुलिस का धन्यवाद व्यक्त कर अपने बच्चों की ठीक से ध्यान रखने की बात कही।
COMMENTS