पिछोर- हाल ही में पिछोर वापिस लौटी शुभी गुप्ता का असमाजिक तत्व कारण कोरोना संदिग्ध होने की अफवाह फैल गयी थी। जो की पूर्णत: गलत थी। बिजा...
पिछोर-हाल ही में पिछोर वापिस लौटी शुभी गुप्ता का असमाजिक तत्व कारण कोरोना संदिग्ध होने की अफवाह फैल गयी थी। जो की पूर्णत: गलत थी। बिजासेन रोड स्थित रुद्र पुरोहित के मकान मे निवासरत संजय गुप्ता की पुत्री शुभी गुप्ता दिल्ली मे M-TECH की पड़ाई कर रही है जो कुछ दिन पहले ही कोरोना के चलते पूरे देश के लॉकडाउन हो जाने के कारण अपने घर दिल्ली से वापिस आई है। जो पूर्णत: स्वस्थ है परंतु उन्हे समान्य खाँसी जुखाम हो जाने के कारण स्वास्थ केंद्र पिछोर मे दिखाने पर उन्हे जांच के लिए बोला गया था जिसके चलते किसी कारणवश झूठी अफवाह फैल जाने से उनका पूरे परिवार मे चिंता का विषय बन गया था। परंतु उनसे बात कर पता चला वह पूर्णत स्वस्थ है। झूठी अफवाह फैल जाने के कारण उनके घर स्वस्थ टीम पहुंच गयी।
COMMENTS