जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... दवा विक्रेता ने दे दी एक्सपायर दवा संवाददाता-विवेक चौबे गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र के हरिग...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
दवा विक्रेता ने दे दी एक्सपायर दवा
संवाददाता-विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र के हरिगांवा गांव निवासी- अशोक मिश्रा की हालत तब और बिगड़ने लगी,जब उन्होंने जिला के एक बड़े डॉक्टर की लिखी दवा खाई। अब इसकी दवा चल रही है। ऐसा इसलिए हुआ कि डॉक्टर साहब की दवा दुकान से मरीज को एक्सपायर दवा दे दी गई। अशोक मिश्रा को सर्दी, खांसी व बुखार हुआ था। उन्होंने 11 मार्च को गढ़वा शहर के परमेश्वरी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल में डॉ ज्वाला प्रसाद सिंह को दिखाया। उन्होंने पांच तरह की दवाएं लिखीं। खून जांच भी दिलवाया। मरीज ने उनके सुखबाना स्थित आवास पर जाकर दवा खाई। इनमें से ऐम्ब्रोविन दवा खाते ही उनकी हालत बिगड़ने लगी। दवा ध्यान से देखने पर पाया कि यह दवा फरवरी 2020 में ही एक्सपायर कर चुकी है। मरीज के पुत्र- गुप्तेश्वर मिश्र ने इसकी लिखित शिकायत जिला के उपायुक्त से की है। साथ ही मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडिल पर भी इस गंभीर मामले की फरियाद की है।
दवा विक्रेता ने दे दी एक्सपायर दवा
संवाददाता-विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र के हरिगांवा गांव निवासी- अशोक मिश्रा की हालत तब और बिगड़ने लगी,जब उन्होंने जिला के एक बड़े डॉक्टर की लिखी दवा खाई। अब इसकी दवा चल रही है। ऐसा इसलिए हुआ कि डॉक्टर साहब की दवा दुकान से मरीज को एक्सपायर दवा दे दी गई। अशोक मिश्रा को सर्दी, खांसी व बुखार हुआ था। उन्होंने 11 मार्च को गढ़वा शहर के परमेश्वरी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल में डॉ ज्वाला प्रसाद सिंह को दिखाया। उन्होंने पांच तरह की दवाएं लिखीं। खून जांच भी दिलवाया। मरीज ने उनके सुखबाना स्थित आवास पर जाकर दवा खाई। इनमें से ऐम्ब्रोविन दवा खाते ही उनकी हालत बिगड़ने लगी। दवा ध्यान से देखने पर पाया कि यह दवा फरवरी 2020 में ही एक्सपायर कर चुकी है। मरीज के पुत्र- गुप्तेश्वर मिश्र ने इसकी लिखित शिकायत जिला के उपायुक्त से की है। साथ ही मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडिल पर भी इस गंभीर मामले की फरियाद की है।
COMMENTS