जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... थाना परिसर मे शांति समिति बैठक संपन्न लाला परिहार आमोलपठा आमोलपठा अमोला थाना परिसर मे होली त्योहार...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
थाना परिसर मे शांति समिति बैठक संपन्न
लाला परिहार आमोलपठा
आमोलपठा अमोला थाना परिसर मे होली त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठकआयोजित की गई! इसमे होली पर्व को शांति व सौहार्दापूर्ण वातावरण मामने मे विचार विमर्श किया! साथ ही थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी, अमोल चोकी हुकुमसिंह मीना ने कहा होली पर्व को सभी भाईचारे के साथ मनाए! यह पर्व भाईचारे का प्रतीक है! होली पर्व को शांति वातावरण मे मानने के लिए सभी क्षेत्रीय पंचयात के प्रतिनिधि समाजसेवी, लोगो से पुलिस का सहयोग करने की बात कही वही थाना प्रभारी ने बतया की होली पर्व पर हुडदंगियो एंव शराबी पर विषेश नजर रहेगी! साथ ही संवेदनशील इलाकों मे पुलिस गशत तेज रहेगा ! वही बैठक मे मे आए लोगो से अफवाह से बचने को कहा किसी प्रकार की घटना घट जाने की सूचना अविलंब प्रशासन को दे और वही शांति बैठक मै आए लोगो को थाना प्रभारी ने आपना मोबाइल नम्बर दिया वही थाना परिसर मे आयोजित बैठक मै आए लोगो ने शिवपुरी झासी फोरलेन पर आए दिन हादसे को दिखते हुए अवगत कराकर सिरसौद चोरह पर ट्रैफिक लाइट की मांग की गई ! ताकि सिरसौद चोरह पर हादसे पर अंकुश लगा सके ! शांति बैठक मे,शमिल पुलिस स्टाफ उपनिरिक्षक आमोलपठा चौकी प्रभारी हुकुम सिंह मीणा, सीएल लंवशी,प्रेमलाल पाण्डेय, महेश शर्मा, राकेश कछवारे,रवि मांझी,रामेश शार्मा, नरेन्द्र पाल, शिवम्,राजपाल, प्रमोद कुशवाहा, आदि जनप्रतिनिधि , समाजसेवी उपस्थित रहे
थाना परिसर मे शांति समिति बैठक संपन्न
लाला परिहार आमोलपठा
आमोलपठा अमोला थाना परिसर मे होली त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठकआयोजित की गई! इसमे होली पर्व को शांति व सौहार्दापूर्ण वातावरण मामने मे विचार विमर्श किया! साथ ही थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी, अमोल चोकी हुकुमसिंह मीना ने कहा होली पर्व को सभी भाईचारे के साथ मनाए! यह पर्व भाईचारे का प्रतीक है! होली पर्व को शांति वातावरण मे मानने के लिए सभी क्षेत्रीय पंचयात के प्रतिनिधि समाजसेवी, लोगो से पुलिस का सहयोग करने की बात कही वही थाना प्रभारी ने बतया की होली पर्व पर हुडदंगियो एंव शराबी पर विषेश नजर रहेगी! साथ ही संवेदनशील इलाकों मे पुलिस गशत तेज रहेगा ! वही बैठक मे मे आए लोगो से अफवाह से बचने को कहा किसी प्रकार की घटना घट जाने की सूचना अविलंब प्रशासन को दे और वही शांति बैठक मै आए लोगो को थाना प्रभारी ने आपना मोबाइल नम्बर दिया वही थाना परिसर मे आयोजित बैठक मै आए लोगो ने शिवपुरी झासी फोरलेन पर आए दिन हादसे को दिखते हुए अवगत कराकर सिरसौद चोरह पर ट्रैफिक लाइट की मांग की गई ! ताकि सिरसौद चोरह पर हादसे पर अंकुश लगा सके ! शांति बैठक मे,शमिल पुलिस स्टाफ उपनिरिक्षक आमोलपठा चौकी प्रभारी हुकुम सिंह मीणा, सीएल लंवशी,प्रेमलाल पाण्डेय, महेश शर्मा, राकेश कछवारे,रवि मांझी,रामेश शार्मा, नरेन्द्र पाल, शिवम्,राजपाल, प्रमोद कुशवाहा, आदि जनप्रतिनिधि , समाजसेवी उपस्थित रहे
COMMENTS