जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... •कांग्रेस के युवा नेता सतेन्द्रसिह चौहान के नेतृत्व में खनियाधाना थाना प्रभारी को f.i.r. की मांग ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
•कांग्रेस के युवा नेता सतेन्द्रसिह चौहान के नेतृत्व में खनियाधाना थाना प्रभारी को f.i.r. की मांग करते हुए सौंपा ज्ञापन
पिछोर विधानसभा के ग्राम भौंती में बीते रोज एक विक्षिप्त युवक ने मूर्ति खंडित कर दी थी एवं इसके बाद इसे लेकर भाजपा के पूर्व प्रत्याशी और भाजपा नेता पीतम लोधी की फेसबुक आईडी से की गई टिप्पणी पर कांग्रेसी भड़क गए हैं एवं खनियाधाना से कांग्रेस के युवा नेता सत्येंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में कई कांग्रेसियों ने एकजुट होकर 1 मार्च को खनियाधाना थाना प्रभारी को पीतम लोधी के ऊपर कार्यवाही कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि
की भौंती कस्बे में जो मंदिर की मूर्ति खंडित की गई थी पुलिस ने उन लोगों को पकड़ भी लिया था जिन्होंने खंडित की थी
लेकिन राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते भाजपा नेता पीतम लोधी ने अपने फेसबुक पोस्ट पर विधायक एवं पूर्व मंत्री केपीसिंह कक्काजू पर मूर्ति तुडवने एवं दंगा करवाने जैसे जो आरोप पोस्ट के माध्यम से लगाये है वह। बेबुनियाद मिथ्या है एवं तथ्यहीन हैं एवं कांग्रेसियों ने कहा कि 26 वर्षों से जब से केपीसिंह कक्काजू जीतते आ रहे हैं तब से हमारी विधानसभा में अमन चैन एवं शांति का वातावरण निर्मित है एवं पीतम लोधी पर कई अपराधिक मामला दर्ज हैं वह एक अपराधी गतिविधियों में सम्मिलित है इसलिए वह पिछोर में भी दंगे फसाद एवं आपसी गुटबाजी का माहौल निर्मित करने में जुटा है एवं कांग्रेसियों ने कहा जो पोस्ट पीतम लोधी ने की है उस पोस्ट से कक्काजू जू की छवि पर काफी असर पड़ा है इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे एवं समय सीमा के दायरे में रहकर यदि पीतम लोधी के ऊपर कार्यवाही नहीं की गई तो हम पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं डीजीपी भोपाल को भी ज्ञापन देंगे कार्यवाही को लेकर
*रानू परिहार पत्रकार*
•कांग्रेस के युवा नेता सतेन्द्रसिह चौहान के नेतृत्व में खनियाधाना थाना प्रभारी को f.i.r. की मांग करते हुए सौंपा ज्ञापन
पिछोर विधानसभा के ग्राम भौंती में बीते रोज एक विक्षिप्त युवक ने मूर्ति खंडित कर दी थी एवं इसके बाद इसे लेकर भाजपा के पूर्व प्रत्याशी और भाजपा नेता पीतम लोधी की फेसबुक आईडी से की गई टिप्पणी पर कांग्रेसी भड़क गए हैं एवं खनियाधाना से कांग्रेस के युवा नेता सत्येंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में कई कांग्रेसियों ने एकजुट होकर 1 मार्च को खनियाधाना थाना प्रभारी को पीतम लोधी के ऊपर कार्यवाही कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि
की भौंती कस्बे में जो मंदिर की मूर्ति खंडित की गई थी पुलिस ने उन लोगों को पकड़ भी लिया था जिन्होंने खंडित की थी
लेकिन राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते भाजपा नेता पीतम लोधी ने अपने फेसबुक पोस्ट पर विधायक एवं पूर्व मंत्री केपीसिंह कक्काजू पर मूर्ति तुडवने एवं दंगा करवाने जैसे जो आरोप पोस्ट के माध्यम से लगाये है वह। बेबुनियाद मिथ्या है एवं तथ्यहीन हैं एवं कांग्रेसियों ने कहा कि 26 वर्षों से जब से केपीसिंह कक्काजू जीतते आ रहे हैं तब से हमारी विधानसभा में अमन चैन एवं शांति का वातावरण निर्मित है एवं पीतम लोधी पर कई अपराधिक मामला दर्ज हैं वह एक अपराधी गतिविधियों में सम्मिलित है इसलिए वह पिछोर में भी दंगे फसाद एवं आपसी गुटबाजी का माहौल निर्मित करने में जुटा है एवं कांग्रेसियों ने कहा जो पोस्ट पीतम लोधी ने की है उस पोस्ट से कक्काजू जू की छवि पर काफी असर पड़ा है इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे एवं समय सीमा के दायरे में रहकर यदि पीतम लोधी के ऊपर कार्यवाही नहीं की गई तो हम पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं डीजीपी भोपाल को भी ज्ञापन देंगे कार्यवाही को लेकर
*रानू परिहार पत्रकार*
COMMENTS