जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... बिना नंबर की बुलेरो पिकअप में भरकर ले जाए जा रहे थे बैल, धरे गए लाला परिहार आमोलपठा आमोलपठा अ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
बिना नंबर की बुलेरो पिकअप में भरकर ले जाए जा रहे थे बैल, धरे गए
लाला परिहार आमोलपठा
आमोलपठा अमोला थाना अंतर्गत आमोलपठा चौकी पुलिस ने बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात को पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक बिना नंबर की बुलेरो पिकअप में भरे चार बैलों को आमोलपठा पुलिस ने मुक्त कराया गया।
अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को देखकर भाग गये वाहन चालक व आरोपी आमोलपठा चौकी प्रभारी जूली तोमर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक बुलेरो पिकअप बैलों से भरी आमोलपठा चौकी क्षेत्र से 10 किलोमीटर दूरी सोन्हर रोड से निकलने वाली है।
सूचना पर आमोलपठा पुलिस ने रात 3 बजे चैकिंग की गई तो एक बुलेरो पिकअप सिलानगर से नरवर की ओर जाती हुई नजर आई तो पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर वहान चालक व आरोपी मोके से भाग गए। बताया जाता है कि बैलों का अबैध परिवहन कर उन्हें कहीं काटने के लिए ले जाया जा रहा था इस कार्यवाही में आमोलपठा चौकी प्रभारी जूली तोमर, प्रधान आरक्षक दिनेश सिंह यादव, पुलिस आरक्षक जसपाल सिंह संन्धू , होमगार्ड सैनिक रामबाबू सिंह यादव ,पुलिस आरक्षक देबेन्द्र सिंह जादौन इन सभी की मिलकर बुलेरो पिकअप को पकड़ने में रहीम भूमिका रही ।
बिना नंबर की बुलेरो पिकअप में भरकर ले जाए जा रहे थे बैल, धरे गए
लाला परिहार आमोलपठा
आमोलपठा अमोला थाना अंतर्गत आमोलपठा चौकी पुलिस ने बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात को पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक बिना नंबर की बुलेरो पिकअप में भरे चार बैलों को आमोलपठा पुलिस ने मुक्त कराया गया।
अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को देखकर भाग गये वाहन चालक व आरोपी आमोलपठा चौकी प्रभारी जूली तोमर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक बुलेरो पिकअप बैलों से भरी आमोलपठा चौकी क्षेत्र से 10 किलोमीटर दूरी सोन्हर रोड से निकलने वाली है।
सूचना पर आमोलपठा पुलिस ने रात 3 बजे चैकिंग की गई तो एक बुलेरो पिकअप सिलानगर से नरवर की ओर जाती हुई नजर आई तो पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर वहान चालक व आरोपी मोके से भाग गए। बताया जाता है कि बैलों का अबैध परिवहन कर उन्हें कहीं काटने के लिए ले जाया जा रहा था इस कार्यवाही में आमोलपठा चौकी प्रभारी जूली तोमर, प्रधान आरक्षक दिनेश सिंह यादव, पुलिस आरक्षक जसपाल सिंह संन्धू , होमगार्ड सैनिक रामबाबू सिंह यादव ,पुलिस आरक्षक देबेन्द्र सिंह जादौन इन सभी की मिलकर बुलेरो पिकअप को पकड़ने में रहीम भूमिका रही ।
COMMENTS