जिद्दी रिपोर्टर अपडेट भोपाल-बेंगलुरु में कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ बरसे बागियों के पूर्व के वीडियों दिखा जनसम...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट
भोपाल-बेंगलुरु में कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ बरसे बागियों के पूर्व के वीडियों दिखा जनसम्पर्क मंत्री ने सरकार का पक्ष मिडिया के सामने रखा ,मंत्री श्री शर्मा ने ये बताने की कोशिश की कि आज जो ये सस्पेंड हुए मंत्री बोल रहे है ये भाजपा का पानी बोल रहा है। और जो दूसरे कांग्रेस के विधायक उनके साथ है उन पर भारी दबाव है। उन्हें झूठ बोलकर ले जाया गया है। वो आना चाहते है। लेकिन भाजपा के गुंडों ने जैसे हमारे दो मंत्री और विधायक के पिता को मारपीट डराधमका के पुलिस के हवाले किया तो इनके साथ क्या हो रहा होगा। वो जैसे ही स्वतंत्र होंगे सच बोलेंगे इसी लिए उन्हें रिहा नहीं किया जा रहा। श्री शर्मा ने कहा कि सुरक्षा के नाम पर बीजेपी उन्हें डरा रही है। जबकि बीजेपी के 106 विधायक भी तो भोपाल आये , विधानसभा गए , उन्हें डर नहीं लगा। ये तो सिर्फ सत्ता हथियाने विधायकों का प्रयोग किया जा रहा है। जब हमारे विधायक सामने आएंगे सच सामने आ जायेगा।
COMMENTS