जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... जिले मे लाक डाउन के निर्देश के बाद भी गंभीरता नही बतर रहे लोग पुलिस जनता से हाथ जोड कर कर रही अपील...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
जिले मे लाक डाउन के निर्देश के बाद भी गंभीरता नही बतर रहे लोग
पुलिस जनता से हाथ जोड कर कर रही अपील
लाला परिहार आमोलपठा
आमोलपठा कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे प्रशासन एंव तमाम विभाग अर्लट बना हुआ है ! वही देखा जाए तो अमोला पुलिस अपने क्षेत्र मे पुहचकर लाउडस्पीकर से जनता से घर से बहार ना निकलने एंव धारा 144 का पालन करने की अपील कर रही है! वही देखा जाए तो लोग पुलिस की गई अपील को गंभीरता से लेते दिखाई नही दे रहे है और हालत यह की धारा 144 का पालन ना करते हुए खुले आम कुरयाना स्टैड पर खडे होकर चार से १० लोग चार्चाओ मे लगे रहते है पुलिस गस्त के दौरान सायरन की आवाज सुनते वह लोग भाग खडे होकर घर के अंदर भाग जाते है ! वही पुलिस एंव स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण क्षेत्रो में पुहचकर हर संभव प्रयास कर रहा है अन्य राज्यो से मजदूरी कर के लौट कर आए लोगो के घर पुहचकर बहार ना निकलने की अपील कर रहे!और साथ ही लोगो से खासी झुकाम सिर दर्द के लक्षण होने पर तुरंत स्वस्थ्य केन्द्र पर आने की भी आपील कर रहे है ! वही थाना प्रभारी उपेन्द दुबे ने बतया की हम क्षेत्र मे सतर्क होकर गस्त कर रहे साथ ही लोगो से सजगता के साथ साथ घर से बहार ना निकलने की अपील भी की जारी है ! जो भी धारा 144 का उल्लंघन करेगा पर उन पर अब कार्यवाही की जावेगी ! वही दूसरी ओर डा संतकुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बतया जो लोगो क्षेत्र मे अन्य राज्यो से मजदूरी करके लौट रहे है तथा पुलिस को साथ ले जाकर उनके घर पुहचकर उनके नाम नोट किए जा रहे है और उन्हे घर से बहार ना निकलने की भी अपील की जारी है ! साथ बतया जा रहा अगर आपके स्वस्थय मे खासी झुकाम सिर दर्द जैसे परिवर्तन आए तो झोलाछापो को ना दिखाते हुए प्राथमिक केन्द्र पर तत्काल जांच करिए ! वही प्राथमिक स्वस्थय केन्द्र सिरसौद मे आपातकालीन को देखते हुए एक कोमबेट टीम का निर्माण किया गया! जिसमे डा नीलेश श्री वास्तव एंव एएनम चंपा रघुवंशी, ज्योतिरात्य पाठक को २४ घंटे अपात सूचना मिलने पर उपलब्ध रहेगे और घर जाकर पूर्ण सेला करेंगे
*इनका कहना*
*अमोला थाना प्रभारी उपेन्द दुबे*
जो भी धारा 144 का उल्लंघन करते पया गया उस पर तत्काल कार्यवाही की जावेगी
जिले मे लाक डाउन के निर्देश के बाद भी गंभीरता नही बतर रहे लोग
पुलिस जनता से हाथ जोड कर कर रही अपील
लाला परिहार आमोलपठा
आमोलपठा कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे प्रशासन एंव तमाम विभाग अर्लट बना हुआ है ! वही देखा जाए तो अमोला पुलिस अपने क्षेत्र मे पुहचकर लाउडस्पीकर से जनता से घर से बहार ना निकलने एंव धारा 144 का पालन करने की अपील कर रही है! वही देखा जाए तो लोग पुलिस की गई अपील को गंभीरता से लेते दिखाई नही दे रहे है और हालत यह की धारा 144 का पालन ना करते हुए खुले आम कुरयाना स्टैड पर खडे होकर चार से १० लोग चार्चाओ मे लगे रहते है पुलिस गस्त के दौरान सायरन की आवाज सुनते वह लोग भाग खडे होकर घर के अंदर भाग जाते है ! वही पुलिस एंव स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण क्षेत्रो में पुहचकर हर संभव प्रयास कर रहा है अन्य राज्यो से मजदूरी कर के लौट कर आए लोगो के घर पुहचकर बहार ना निकलने की अपील कर रहे!और साथ ही लोगो से खासी झुकाम सिर दर्द के लक्षण होने पर तुरंत स्वस्थ्य केन्द्र पर आने की भी आपील कर रहे है ! वही थाना प्रभारी उपेन्द दुबे ने बतया की हम क्षेत्र मे सतर्क होकर गस्त कर रहे साथ ही लोगो से सजगता के साथ साथ घर से बहार ना निकलने की अपील भी की जारी है ! जो भी धारा 144 का उल्लंघन करेगा पर उन पर अब कार्यवाही की जावेगी ! वही दूसरी ओर डा संतकुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बतया जो लोगो क्षेत्र मे अन्य राज्यो से मजदूरी करके लौट रहे है तथा पुलिस को साथ ले जाकर उनके घर पुहचकर उनके नाम नोट किए जा रहे है और उन्हे घर से बहार ना निकलने की भी अपील की जारी है ! साथ बतया जा रहा अगर आपके स्वस्थय मे खासी झुकाम सिर दर्द जैसे परिवर्तन आए तो झोलाछापो को ना दिखाते हुए प्राथमिक केन्द्र पर तत्काल जांच करिए ! वही प्राथमिक स्वस्थय केन्द्र सिरसौद मे आपातकालीन को देखते हुए एक कोमबेट टीम का निर्माण किया गया! जिसमे डा नीलेश श्री वास्तव एंव एएनम चंपा रघुवंशी, ज्योतिरात्य पाठक को २४ घंटे अपात सूचना मिलने पर उपलब्ध रहेगे और घर जाकर पूर्ण सेला करेंगे
*इनका कहना*
*अमोला थाना प्रभारी उपेन्द दुबे*
जो भी धारा 144 का उल्लंघन करते पया गया उस पर तत्काल कार्यवाही की जावेगी
COMMENTS