जिद्दी रिपोर्टर अपडेट..... जिले की तहसील खनियाधाना के तहसीलदार दीपक शुक्ला अपनी टीम के साथ खनियाधाना में लोगों के घर जाकर खाद्यान्न ...
जिद्दी रिपोर्टर अपडेट.....
जिले की तहसील खनियाधाना के तहसीलदार दीपक शुक्ला अपनी टीम के साथ खनियाधाना में लोगों के घर जाकर खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराते हुए एवं कोरोना महामारी से बचने की जानकारी उपलब्ध कराते नजर आए। खनियाधाना में कोरोना महामारी के चलते कफ्र्यू लागू है वहीं दैनिक मजदूरी वर्ग के लोगों और बाहर से आए मजदूरी करने वाले लोगों के बाहर ना निकलने से आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। इसी के चलते भुखमरी उत्पन्न हो रही है कोरोना से लड़ते हुए और भुखमरी मिटाने के लिए खनियाधाना तहसीलदार द्वारा एक मुहिम चालू की गई जिसमें नगर के लोगों से अपील की गई के लोग गरीब मजदूरों को भोजन की सामग्री उपलब्ध कराने में सहयोग करें ऐसी स्थिति से निपटने के लिए खाद्य सामग्री की एक किट बनाई गई जोकि एक मजदूर परिवार को खाद्य सामग्री की उपलब्ध कराई जा रही है। इसी के लिए खनियाधाना तहसीलदार द्वारा आर्थिक सहयोग की अपील की गई थी जिसमें खनियाधाना के वरिष्ठ नागरिक अपना सहयोग बढ़.चढ़कर प्रदान कर रहे हैं, वही सुबह से ही खनियाधाना तहसीलदार की टीम जिसमें अमित जैन, अजय सविता, अक्षय श्रीवास्तव और समस्त राजस्व स्टाफ खाद्य सामग्री की किट लेकर मजदूरों के घर और बाहर से आए मजदूरों को उपलब्ध कराने में लगे हुए हैं। खनियाधाना तहसीलदार दीपक शुक्ला का यह कार्य सराहनीय योग्य है वही खनियाधाना के समाज सेवी संगठन भी गरीब मजदूरों को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराने में लगे हुए हैं।
COMMENTS